नए साल का उत्साह से स्वागत, मंदिरों में उमड़ी भीड़

freshman year

नए साल का उत्साह से स्वागत, मंदिरों में उमड़ी भीड़
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

पिकनिक स्थल-उद्यान रहे गुलजार छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 1 जनवरी। नए साल का स्वागत अम्बिकापुर सहित सरगुजा के लोगों ने आस्था, उमंग, उत्साह व नए जोश के साथ किया। रात के 12 बजते ही लोगों ने केक काटा और म्यूजिक सिस्टम की धुन में नए वर्ष की खुशियों में डूब गए। सभी ने एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहकर व गले मिलकर बधाइयां दी। नए साल के पहले दिन की शुरूआत जहां अधिकांश लोगों ने पूजा-अर्चना से की, वहीं पार्कों व पिकनिक स्पॉट्स में लोगों ने दिन बिताया। मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अम्बिकापुर शहर के संजय पार्क, वाटर पार्क, ऑक्सीजन पार्क सहित मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, दलदली के अलावा घाचीटिकरा, बूढ़ाआमा, घुनघुट्टा डेम, सेदम व अन्य पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे। बच्चों ने पार्कों में जहां झूलों का आनंद उठाया तो युवाओं ने दोस्तों के साथ सेल्फी ली। कई लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ पाकों में ही पिकनिक का आनंद उठाया। बीते साल की कड़वी यादों को भूलकर 1 जनवरी को लोग जगह-जगह अपने परिवार और मित्रों के साथ नगर आए। इस दौरान लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की। कुछ परिवारों ने शहर के संजय पार्क, वाटर पार्क में अपनी खुशियां एक-दूसरे से बांटी तो अधिकांश लोग अपने अपने परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। नए साल के पहले दिन अधिकांश लोग अपने-अपने परिवार के साथ नजर आए। नए साल का स्वागत लोगों ने संकल्प व सैर-सपाटे के साथ किया। 31 दिसंबर की रात से ही युवाओं द्वारा नया साल मनाने की तैयारी की गई थी। 12 बजते ही पटाखों की आवाज से शहर गुंजायमान हो गया। गली मोहल्ले में लोग डीजे, साउंड सिस्टम व म्यूजिक की धुन पर लोग थिरकते नजर आए। पूजा-पाठ से हुई दिन की शुरूआत आधी रात को नए साल का जश्न मनाने के बाद लोगों ने साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन से की। अपने-अपने धर्म के अनुसार धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। नए साल के पहले दिन मां महामाया मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। बच्चों की किलकारियों से गूंजे पार्क बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से संजय पार्क व वाटर पार्क में काफी रौनक देखी गई। पार्क में बच्चों की किलकारियां गूंजती रहीं। यहां सभी ने झूलों का आनंद लिया तो कइयों ने वाटर बोट का मजा लिया, कुछ लोग पार्क में घूमते नजर आए। बच्चों ने यहां विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद उठाया और जमकर मस्ती की। सेल्फी लेते नजर आए युवा संजय पार्क व वाटर पार्क में युवाओं की काफी भीड़ थी। नए जमाने के के साथ यहां भी युवा अपने साथियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए। पिकनिक स्पॉट भी गुलजार सरगुजा के पिकनिक स्पॉट्स मैनपाट के सभी प्वाइंटस, सारासोर, सेदम फाल सहित पुनघुट्टा डेम सहित अन्य स्थानों पर लोगों की काफी भीड़ थी। यहां लोगों ने जमकर मस्ती की और परिवार सहित भोजन का आनंद उठाया।