सीधी में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार:282 सीसी नशीली सिरप के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

intoxicating syrup

सीधी में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार:282 सीसी नशीली सिरप के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

नशा विरोधी अभियान के तहत रामपुर नैकिन पुलिस ने 51 हजार रुपए कीमत की 282 नग आनरेक्स कफ सिरप जब्त करते हुए 2 अलग-अलग मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को आज (सोमवार) के दिन गिरफ्तार किया गया है।जहां चौकी पिपराव मे 51 हजार कीमती 282 नग कफ सिरप के साथ आरोपी अंकित जायसवाल (21) निवासी खारा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास रखे खाकी रंग के कार्टून को खुलवाकर चेक किया गया। इस दौरान कार्टून के अंदर प्लास्टिक के 8 पैकेट पाए गए। प्रत्येक पैकेट में 30-30 सीसी आनरेक्स कफ सिरप कुल 240 नग कीमती 43 हजार 200 रुपए पाया गया है। इसके अलावा थाना रामपुर नैकिन पुलिस ने राजरखन उर्फ बंट्टा साकेत ( 36 ) निवासी ग्राम भीतरी के पास रखे झोले से 42 सीसी आनरेक्स कफ सिरप कीमती 8 हजार रुपए पाया गया है। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।