लॉस एंजेलिस में फिर भड़की आग, हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया
los angeles

लॉस एंजेलिस में जंगल की आग फिर भड़की उठी है. हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. अब जिस इलाके में आग लगी है वो शहर से 45 मील दूर है. यह आग कास्टिक झील के पास पहाड़ी इलाक़े में लगी है. इसके पास कई रिहाइशी इलाक़े और स्कूल हैं. आग की लपटों ने 8 हज़ार एकड़ से ज़्यादा इलाक़े को अपनी चपेट में ले लिया है. तेज़ हवा और सूखी झाड़ियां इस आग को बढ़ाने में ईंधन का काम कर रही है. हालांकि, इस आग से अब तक किसी घर को नुक़सान नहीं पहुंचा है, लेकिन क़रीब 19 हज़ार रहवासियों को इलाक़ा छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में अग्निशमन दल अभी भी जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुटा है. आग को लगे एक हफ़्ते से ज़्यादा वक़्त हो गया है. इसमें कई लोगों के आलीशान घर तबाह हो गए और 25 लोगों की मौत हो चुकी है.(bbc.com/hindi)