संगठन के अल्टीमेटम व आंदोलन की घोषणा के बाद मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी ..... जाकेश साहू ने कहा शीघ्र काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी हो.....

Organizations ultimatum and movement

संगठन के अल्टीमेटम व आंदोलन की घोषणा के बाद मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी ..... जाकेश साहू ने कहा शीघ्र काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी हो.....
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

रायपुर //- छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच द्वारा संभाग आयुक्त कार्यालय दुर्ग का घेराव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम की चेतावनी के बाद मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है। संघ के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि विगत कई दिनों से दुर्ग संभाग में मिडिल स्कूल प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति के लिए प्रक्रिया लगातार चल रहा था। परंतु सूची जारी नहीं हो रही थी। पदोन्नति योग्य लगभग 600 शिक्षकों के द्वारा इस मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच संगठन में की गई थी। मंच ने संबंधित मामले को संज्ञान लेते हुए जेडी कार्यालय दुर्ग जाकर संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिला तथा लिखित रूप में यह अल्टीमेटम संभाग कार्यालय को दी गई थी कि यदि अतिशीघ्र ही सूची जारी नहीं की गई तो कार्यालय का घेराव एवं चक्का जाम किया जाएगा। संगठन के अल्टीमेट एवं चेतावनी के बाद संभाग आयुक्त कार्यालय हरकत में आया और युद्ध स्तर पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण की गई। अब पदोन्नति सूची जारी कर दी गई है। पदोन्नति सूची जारी करने के लिए प्रधान पाठक मंच ने कार्यालय संभाग आयुक्त का संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। तथा संघ ने मांग की है कि सभी पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना शीघ्र की जाए। संगठन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक, राधेश्याम चंद्रा..... .......यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि सभी ने पदोन्नति प्राप्त सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही संभाग आयुक्त एवं सभी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया है।