शख्स ने हवा में बनाया घर! सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो, लोग दे रहे मजेदार कमेंट्स
photo-went-viral-on-social-media

House Above The Road: आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या तस्वीर वायरल होती रहती है. लेकिन इस बार एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक घर की तस्वीर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घर हरियाणा के नूंह जिले में बनाया गया है. इस फोटो को आप देखकर समझ ही सकते है कि किस तरह मकान मालिक ने अपने दिमाग का और जमीन का सही इस्तेमाल करके ये घर बनवाया है. मकान मालिक के इस कलाकारी को देखकर मिस्त्री ने भी अपने हाथ जोड़ लिए. दरअसल ये घर सड़क के दोनों तरफ दीवार खड़ी करके, उसके ऊपर लेंटर डाल दिया और फिर उसी लेंटर के ऊपर ही दो मंजिलें खड़ी कर दी.
एंटीलिया की सस्ती कॉपी
सोशल मीडिया पर यह घर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस तस्वीर को देखकर खूब मजे ले रहे हैं और कई लोग इस घर की तुलना अंबानी के घर एंटीलिया से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह एंटीलिया की सस्ती कॉपी है.
सड़क के ऊपर बना है घर
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि मिस्त्री ने दो दीवारों के सहारे घर बनाया है और यह गांव की सड़क के ऊपर बना है. इसके नीचे ग्राउंड फ्लोर ऐसा है कि पूरा गांव इसके नीचे से गुजर सकता है. इसके ऊपर दो मंजिला इमारत है जिसमें घर के मालिक ने हर मंजिल पर एक कमरा बनवाया है. घर की पहली मंजिल पर जाने के लिए बाईं तरफ से एक सीढ़ी भी दी गई है.
मकान मालिक ने घर के बारे में कही ये बात
इस मकान के मालिक ने बताया कि मकान किसी कब्जे वाली जमीन पर नहीं बना है. मकान के कागजात भी उनके पास हैं. यह मकान हरियाणा के नूंह में पुन्हाना क्षेत्र के पैमा खेड़ा गांव में बना है.
लोग दे रहे मजेदार कमेंट्स
इंटरनेट पर वायरल हो रही इस फोटो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि घर का मालिक बहुत ईमानदार है, क्योंकि उसने सड़क पर अतिक्रमण न करके घर बनवाया है. दूसरे ने लिखा है कि हमारे पास ऐसे शानदार लोग हैं. तीसरे ने कहा कि यह बहुत बढ़िया बना है, पूरा गांव नीचे से गुजर सकता है. ज्यादातर लोग इस कलाकारी के लिए मालिक और मिस्त्री दोनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.