धमतरी से पिकनिक मनाने पहुंचा छात्र सातधार जलप्रपात में डूबा

Picnic from Dhamtari

धमतरी से पिकनिक मनाने पहुंचा छात्र सातधार जलप्रपात में डूबा
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

13 दोस्तों संग आया था बारसूर, नाका को बिना अनुमति खोल पहुंच गए थे पानी तक छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 26 दिसंबर। दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में स्थित सातधार में धमतरी से 13 युवक पिकनिक मनाने के लिए आये हुए थे। बारसूर पहुँचने के बाद बंद नाका को देखने के बाद युवकों ने उसे खोल जलप्रपात तक जा पहुंचे, जहाँ एक नाबालिग जलप्रपात में डूब गया। समाचार लिखे जाने शाम 6 बजे तक उसकी जानकारी नहीं मिल सकी। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह धमतरी जिले से 13 दोस्त बारसूर के सातधार घूमने के लिए आये हुए थे, इन्हीं दोस्तों में 13 वर्षीय यश कुमार नोहर भी आया हुआ था। यश धमतरी जिले के जोड़ातराई सिलौटी थाना अर्जुनी का निवासी बताया जा रहा है, ये सभी गुरुवार की सुबह 7 बजे बारसुर पहुंचे थे। बारसूर पहुँचने पर युवकों ने देखा कि सातधार जाने का रास्ता सुबह 10 बजे खुलता है, लेकिन इन 13 दोस्तों ने बंद बैरियर को खोल सातधार झरना तक पहुंच गए और बिना अनुमति यहां सेल्फी और दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाने लगे। 13 वर्षीय छात्र यश दोस्तों के साथ झरना में फ़ोटो खिंचवाने की बात कहते हुए पानी में उतर गया और अचानक से पानी में बहने लगा। दोस्तों को जब तक कुछ समझ आता, यश कुछ दूर बहने के बाद अचानक से डूब गया। दोस्त पानी की गहराई का अंदाजा न लगा पाने के कारण पानी में नहीं उतरे। उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। गोताखोर मौके पर पहुँच उसकी तलाश करने में जुट गई, लेकिन शाम होते तक यश का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। एएसपी आरके बर्मन ने कहा कि पानी में डूबे हुए यश की तलाश की जा रही है, गोताखोरों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।