पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय-1 भोपाल का वार्षिक निरीक्षण:निरीक्षण पैनल ने कहा-स्मार्ट क्लास और डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग बढ़ाएं
PMShree Kendriya Vidyalaya

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 भोपाल में सोमवार को वार्षिक शैक्षणिक पैनल निरीक्षण हुआ। निरीक्षण पैनल ने विद्यालय के शैक्षिक प्रदर्शन, अनुशासन और बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन किया। साथ ही नई शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन और स्मार्ट क्लास रूम और डिजिटल लाइब्रेरी का उपयोग बढ़ाने की अनुशंसा की। निरीक्षण पैनल में सहायक आयुक्त केवीएस आरओ भोपाल विजय वीर सिंह, रवींद्र के. रुद्र प्राचार्य पीएमश्री केवी रायसेन, पूजा श्रीवास्तव प्राचार्य पीएमश्री केवी सीहोर, जितेंद्र रावत प्राचार्य पीएमश्री केवी-3 भोपाल, गीता भदौरिया प्राचार्य पीएमश्री केवी विदिशा, सुषमा गुप्ता प्रधान अध्यापक, पीएमश्री केवी-2 भोपाल, हिमानी बाली प्रधान अध्यापक पीएमश्री केवी बैरागढ़ शामिल थे। विद्यालय के शैक्षणिक कार्यों, शिक्षण गुणवत्ता और अन्य बिंदुओं का आकलन करने के लिए आयोजित निरीक्षण में सहायक आयुक्त और प्राचार्यों की टीम ने शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। निरीक्षण में स्वच्छता, प्रार्थना कार्यक्रमों और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया। विद्यालय में छात्रों को 21वीं सदी के कौशल और सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास के लिए प्रेरित किया एवं आवश्यकता अनुरुप संशोधनों पर बल दिया। विद्यालय के प्राचार्य गौरव द्विवेदी ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और उप प्राचार्य मनीष गुप्ता ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।