अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हिंदी भाषा में तो मूवी का हाथ पकड़ना अब बेहद ही मुश्किल हो गया है। स्त्री 2 और जवान को कुचलकर पुष्पा 2 हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। हालांकि, अब भी पुष्पाराज ने बॉक्स ऑफिस पर हार नहीं मानी है और मूवी लगातार करोड़ों की कमाई कर रही है।
5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म का बज पहले से ही इतना मजबूत था कि फैंस भी इस बात को लेकर श्योर थे कि मूवी दमदार बिजनेस करेगी। हालांकि, ऑडियंस को ये उम्मीद नहीं थी कि ओरिजिनल भाषा तेलुगु से ज्यादा हिंदी बेल्ट में पुष्पा 2 का बिजनेस होगा। गुरुवार को रिलीज को 36 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी हिंदी भाषा में फिल्म करोड़ों में खेल रही है। बीते दिन इस मूवी ने क्या कमाल किया है, चलिए देख लेते हैं आंकड़े:
पुष्पा 2 ने हिंदी भाषा में 36वें दिन किया शानदार कलेक्शन
आमतौर पर जब भी कोई नई और बड़े सुपरस्टार के फिल्म सिनेमाघरों में आती है, तो पुरानी फिल्मों के शोज और स्क्रीन्स कम हो जाते हैं, जिसका असर फिल्मों के कलेक्शन पर भी पड़ता है। हालांकि,फिल्म पुष्पा 2 के साथ ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि राम चरण जो खुद भी एक पैन इंडिया स्टार हैं, उनकी फिल्म भी अल्लू अर्जुन की फिल्म को हिंदी बॉक्स ऑफिस से टस से मस नहीं कर पाई है। पुष्पा 2 ने रिलीज के 36वें दिन भी करारे नोट छापे हैं।
सैकनलिक.कॉम ने पुष्पा 2 के गुरुवार यानी कि 36वें दिन के आंकड़े शेयर किए हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ने रिलीज के 36वें दिन हिंदी बेल्ट में सिंगल डे पर तकरीबन 1.40 लाख की कमाई की है।
पुष्पा 2 ने इतनी कमाई के साथ हिंदी भाषा में रचा है इतिहास
पुष्पा 2 की हिंदी भाषा में टोटल कमाई की बात करें तो, इस मूवी ने 36 दिनों में सिर्फ टोटल 817 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ये फिल्म न सिर्फ इस साल की, बल्कि इंडिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
पुष्पा 2 हिंदी भाषा 36 डेज कमाई
पुष्पा 2 का सिंगल डे कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपए
पुष्पा 2 हिंदी टोटल कलेक्शन 817 करोड़ रुपए खासकर हिंदी में तो बड़े-बड़े सुपरस्टार शाह रुख खान से लेकर सलमान खान तक की फिल्में सिंगल भाषा में इतनी कमाई नहीं कर पाई हैं।
फिलहाल पुष्पा 2 की कमाई के रास्ते में कांटे बिछाने के लिए अब राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में आ गई है। इसके साथ ही सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। क्या 36 दिनों तक करोड़ों में कमाई करने वाली पुष्पा 2 को ये फिल्में लाखों में लेकर आ पाएंगी, ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।