दो माह के भीतर 900 से अधिक रेन वाटर पिट तैयार

rain water pit

दो माह के भीतर 900 से अधिक रेन वाटर पिट तैयार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

नेशनल बिल्डर्स कॉन्फ्रेंस में निगम को आमंत्रण, बताएंगे रोड मैप छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 12 जनवरी। नगर निगम रायपुर ने बारिश केे मौसम में व्यर्थ बह जाने वाले पानी को संचित कर भू-जल स्तर को बढ़ावा देने विगत वर्षा ऋतु में केवल दो माह के भीतर बड़ी कॉलोनियों में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर 900 से अधिक रेन वाटर पिट तैयार कराए हैं। कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह निगमायुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर क्रेडाई पदाधिकारियों व बिल्डर्स के सहयोग से यह कार्य किया गया । इस कार्य को भारत सरकार ने जन सहभागिता से किए गए सर्वोत्कृष्ट कार्य मानते हुए न केवल रायपुर नगर निगम की सराहना की है बल्कि देशभर के नगरीय निकायों के लिए इसे प्रेरक भी बताया है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े हाइड्रोलॉजिस्ट के साथ नगर निगम के अभियंताओं को मार्च में आयोजित होने वाले बिल्डर्स के नेशनल कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें जन भागीदारी से अत्यधिक कम समय में जल संचय व संरक्षण के लिए रायपुर नगर निगम अपने निष्पादित कार्य की संपूर्ण रूपरेखा व रोड मैप का प्रजेंटेशन राष्ट्रीय स्तर पर देगा। केवल दो माह में ही 900 से भी ज्यादा रेन वाटर पिट तैयार कर लिए गए, जो कि किसी भी नगरीय निकाय जल संचय की दिशा में उठाया गया सबसे बड़ा कदम माना गया।