रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता, पत्नी रितिका सजदेह ने दिया बेबी ब्वॉय को जन्म

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh

रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता, पत्नी रितिका सजदेह ने दिया बेबी ब्वॉय को जन्म
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। पत्नी रितिका सजदेह ने 15 नवंबर को पुत्र को जन्म दिया है। इसी व्यक्तिगत कारण के चलते रोहित शर्मा ने बीसीसीआई से छुट्टी का आग्रह किया था और उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेलना मुश्किल माना जा रहा था।

समायरा को मिला छोटा भाई
रोहित और रितिका की शादी 13 दिसंबर 2015 को एक भव्य विवाह समारोह में हुई थी, जिसमें क्रिकेट, खेल और मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियों ने भाग लिया था। तीन साल बाद कपल ने 2018 में समायरा का स्वागत किया अब छह साल रोहित-रितिका फिर से माता-पिता बन गए।

क्या अब पहला टेस्ट खेलेंगे रोहित?

भारतीय टीम 22 अगस्त से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है, लेकिन रोहित शर्मा भारत में ही हैं। इसके बावजूद भारतीय कप्तान मुंबई में नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह भी खुलासा किया था कि पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की उपलब्धता की कोई पुष्टि नहीं हुई है, हो सकता है वह मैच खेल भी ले। ऐसे में बेटे के जन्म के बाद आशा है कि हिटमैन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ ले।

टीम इंडिया के लिए गुड न्यूजटेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारत ए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है, जिसमें फॉर्म की तलाश में भटक रहे केएल राहुल का खराब प्रदर्शन यहां भी जारी है। अब अगर रोहित शर्मा समय से रवाना हो जाते हैं तो वही भारत के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे।