स्कूलों, ऑटो वाहनों व चौक-चौराहों तक पहुंचा यातायात सुरक्षा का संदेश

safety message

स्कूलों, ऑटो वाहनों व चौक-चौराहों तक पहुंचा यातायात सुरक्षा का संदेश
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 8 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के तहत रायगढ़ यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाने की दिशा में आज कई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरलिया में विद्यार्थियों के बीच यातायात के नियमों और सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजित किया गया। यातायात पुलिस ने छात्रों को सडक़ सुरक्षा के बुनियादी नियम, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग की अनिवार्यता, और सडक़ पर सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को जिम्मेदार और सतर्क नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था। इसके साथ ही, जिला मुख्यालय में संचालित सभी ऑटो वाहनों पर यातायात जागरूकता से संबंधित फ्लेक्स बैनर लगाए गए। इन बैनरों के माध्यम से आम जनता तक सुरक्षित यातायात का संदेश पहुंचाने की कोशिश की गई। यातायात पुलिस ने चौक- चौराहों पर पेट्रोलिंग वाहनों के पीए सिस्टम के जरिए वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इन घोषणाओं में सडक़ सुरक्षा के महत्व और नियम तोडऩे से होने वाले खतरों पर जोर दिया गया। पुलिस का यह अभियान रायगढ़ में सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने और सडक़ पर हो रहे हादसों को कम करने के उद्देश्य से निरंतर जारी रहेगा।