भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला आज से
Second match of Border Gavaskar Trophy between India and Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला आज शुक्रवार को एडिलेड में भारतीय समयानुसार सुबह के साढ़े नौ बजे से शुरू होगा. ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत ने पहला मैच जीतकर सिरीज़ में 1-0 से बढ़त बना रखी है. पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह ने की थी. लेकिन अब दूसरे मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है और कहा जा रहा है कि सिरीज़ के बाकी बचे मैचों में अब रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नज़र आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अभी तक 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 11 में उसे जीत मिली है. इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.(bbc.com/hindi)