श्रद्धा महिला मंडल ने ठंड में बढ़ाया मदद का हाथ

Shraddha Mahila Mandal

श्रद्धा महिला मंडल ने ठंड में बढ़ाया मदद का हाथ
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

एसईसीएल के 262 निविदा कामगारों को कंबल वितरित छत्तीसगढ़ संवाददाता बिलासपुर, 25 दिसंबर। एसईसीएल परिवार के श्रद्धा महिला मंडल ने ठिठुरती ठंड में निविदा कामगारों को राहत पहुंचाने के लिए 262 कंबल वितरित किए। यह आयोजन नेहरू शताब्दी नगर के तुलसी उद्यान में किया गया, जिसमें मण्डल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा ने नेतृत्व किया। इस अवसर पर पूनम मिश्रा ने कहा, श्रद्धा महिला मण्डल हमारे मेहनती निविदा कामगार भाइयों और बहनों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमें आशा है कि यह कंबल उनकी जरूरत को पूरा करेंगे और उन्हें राहत प्रदान करेंगे। कंबल पाकर कामगारों के चेहरों पर राहत और खुशी की झलक साफ दिखी। लाभार्थियों ने महिला मंडल को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की मार्गदर्शिका इप्शिता दास, हसीना कुमार, विनिता जैन और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।