अडानी फाउंडेशन ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खरोरा के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 70 लाख का चेक कलेक्टर को सौंपा

रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को अडानी फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत स्वामी आत्मानंद...

Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे को अडानी फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा के भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपए राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही कलेक्टर डॉ भुरे ने अडानी फाउंडेशन द्वारा नवोदय स्कूल में प्रवेश के लिए संचालित किया गया जा रहे कोचिंग संस्थाओं के शिक्षकों को इक्कीस सौ रुपए की नगद राशि और उपहार देकर सम्मानित किया।

अडानी पावर लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामभव गट्टू  ने बताया कि इस कोचिंग संस्थान से 8 बच्चे चयनित हुए है और अबतक यहां से 62 बच्चों का चयन नवोदय स्कूल में हो चुका हैै। यह शिक्षक स्थानीय गांव से हैं। जिन्हे मानदेय भी दिया जाता है। अडानी फाउंडेशन द्वारा रायखेड़ा में 100 सिलाई मशीन भी दी गई है जिसे की ग्रामीण महिलाओ को स्वरोजगार उपलबध हो सके। कलेक्टर डॉ भुरे ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, अदानी पावर स्टेशन प्रमुख श्री श्रीकांत वैद्य श्री, मानव संसाधन प्रमुख श्री भूपेन्द्र सिंह बैस, कॉपोर्रेट मामलों के प्रमुख श्री पृथ्वीराज लहरी, सीएसआर प्रमुख श्री दीपक सिंह, श्रीमती प्रीति प्रजापति तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।