अपने गृहराज्य में ट्रंप से मिली हार के बाद निकी हेली ने क्या कहा

रिपब्लिकन नेता निकी हेली अपने गृह राज्य दक्षिण कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की दावेदारी का चुनाव डोनल्ड ट्रंप से हार गई हैं. दक्षिण कैरोलाइना में ट्रंप से हारने के बाद निकी हेली ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मैं लड़ रही हूं क्योंकि बड़ी संख्या में रिपब्लिकन प्राइमरी वोटरों का कहना है कि वो एक विकल्प चाहते हैं और 70 फ़ीसदी अमेरिकी दोबारा ये ट्रंप-बाइडन को आमने-सामने नहीं देखना चाहते. ट्रंप की दक्षिण कैरोलाइना से जीत उनकी प्राइमरी चुनाव में हुई सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. 2016 से अलग इस बार ट्रंप के सामने यहां की दो बार गवर्नर रह चुकीं निकी हेली थीं. यहां के लोगों के बीच वो लोकप्रिय हैं, इसलिए ट्रंप के लिए ये मुश्किल लड़ाई मानी जा रही थी. लेकिन शनिवार को ट्रंप ने 20 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ निकी हेली से ये चुनाव जीत लिया. बीते साल दिसंबर तक हेली सार्वजनिक तौर पर ये कह रही थीं कि वह दक्षिणी कैरोलाइना में ट्रंप पर जीत हासिल कर लेंगी. लेकिन जो नतीजे आए हैं, उससे निकी हेली के पूरे कैपेंन को ही धक्का लगा है.(bbc.com/hindi)

अपने गृहराज्य में ट्रंप से मिली हार के बाद निकी हेली ने क्या कहा
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
रिपब्लिकन नेता निकी हेली अपने गृह राज्य दक्षिण कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की दावेदारी का चुनाव डोनल्ड ट्रंप से हार गई हैं. दक्षिण कैरोलाइना में ट्रंप से हारने के बाद निकी हेली ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मैं लड़ रही हूं क्योंकि बड़ी संख्या में रिपब्लिकन प्राइमरी वोटरों का कहना है कि वो एक विकल्प चाहते हैं और 70 फ़ीसदी अमेरिकी दोबारा ये ट्रंप-बाइडन को आमने-सामने नहीं देखना चाहते. ट्रंप की दक्षिण कैरोलाइना से जीत उनकी प्राइमरी चुनाव में हुई सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. 2016 से अलग इस बार ट्रंप के सामने यहां की दो बार गवर्नर रह चुकीं निकी हेली थीं. यहां के लोगों के बीच वो लोकप्रिय हैं, इसलिए ट्रंप के लिए ये मुश्किल लड़ाई मानी जा रही थी. लेकिन शनिवार को ट्रंप ने 20 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ निकी हेली से ये चुनाव जीत लिया. बीते साल दिसंबर तक हेली सार्वजनिक तौर पर ये कह रही थीं कि वह दक्षिणी कैरोलाइना में ट्रंप पर जीत हासिल कर लेंगी. लेकिन जो नतीजे आए हैं, उससे निकी हेली के पूरे कैपेंन को ही धक्का लगा है.(bbc.com/hindi)