अवैध शराब बिक्री, 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 4 मार्च। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते मिले दो आरोपियों से 43 पाव देशी, अंग्रेजी शराब और 7 बीयर बोतल जब्त किया। मुखबिर से सूचना मिली कि उर्दना बायपास रोड स्थित लखन ढाबा में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा है। सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस के साथ उर्दना रवाना हुए। ढाबे के सामने पुलिस को आता देख वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर अवैध शराब के साथ त्रिलोचन सतपति को पकड़ा गया जिसके कब्जे से थैले में देशी प्लेन शराब और बीयर बोतल मिला। संदेही त्रिलोचन सतपति द्वारा अपने साथी देवाशीष महापात्रा के साथ लखन ढाबा में चोरी छुपे शराब बिक्री करना बताया जिसे साथ लेकर लखन ढाबा में पुलिस ने संदेही देवाशीष महापात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। संदेही देवाशीष ने ढाबा में शराब रखकर बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपी देवाशीष महापात्र के निशानदेही पर ढाबा अंदर रखे शराब को जब्त किया गया। आरोपी त्रिलोचन सतपथी (50), देवाशीष महापात्रा(32) दोनों हाल मुकाम लखन ढाबा उर्दना बाईपास रोड थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ के कब्जे से कुल 43 पाव देशी-अंग्रेजी शराब एवं 7 बीयर जब्त किया गया है। आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

अवैध शराब बिक्री, 2 गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 4 मार्च। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करते मिले दो आरोपियों से 43 पाव देशी, अंग्रेजी शराब और 7 बीयर बोतल जब्त किया। मुखबिर से सूचना मिली कि उर्दना बायपास रोड स्थित लखन ढाबा में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसा जा रहा है। सूचना पर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली पुलिस के साथ उर्दना रवाना हुए। ढाबे के सामने पुलिस को आता देख वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर अवैध शराब के साथ त्रिलोचन सतपति को पकड़ा गया जिसके कब्जे से थैले में देशी प्लेन शराब और बीयर बोतल मिला। संदेही त्रिलोचन सतपति द्वारा अपने साथी देवाशीष महापात्रा के साथ लखन ढाबा में चोरी छुपे शराब बिक्री करना बताया जिसे साथ लेकर लखन ढाबा में पुलिस ने संदेही देवाशीष महापात्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। संदेही देवाशीष ने ढाबा में शराब रखकर बिक्री करना स्वीकार किया। आरोपी देवाशीष महापात्र के निशानदेही पर ढाबा अंदर रखे शराब को जब्त किया गया। आरोपी त्रिलोचन सतपथी (50), देवाशीष महापात्रा(32) दोनों हाल मुकाम लखन ढाबा उर्दना बाईपास रोड थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़ के कब्जे से कुल 43 पाव देशी-अंग्रेजी शराब एवं 7 बीयर जब्त किया गया है। आरोपियों के कृत्य पर थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।