आईफोन लूटने वाले दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, एक खरीदार भी

पांच मोबाइल, एक बाइक जब्त छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 3 जून। शहर के पंडरी तेलीबांधा एवं सिविल लाईन थाना इलाकों से मोबाईल फोन लूटने वाले दो नाबालिग समेत 4 लडक़ों को गिरफ्तार किया गया।ये लोग रात अंधेरे में सूनसान स्थानों में फोन लूटते थे।इनसे लूट के 5 मोबाईल फोन और बाइक जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत लगभग 1,67,000/- रूपए है। इनके विरूद्ध थाना सिविल लाइंस पुलिस ने धारा 394, 411 भादवि. के तहत् कार्यवाही की। शनिवार रात करीब पौने 11 बजे हुलास साहू अपने आफिस न्यू राजेन्द्र नगर से अपनी मोटर सायकल में घर जा रहा था। वह शंकरनगर विद्या अस्पताल के पास पहुंचा था कि उसी समय मां का फोन आने पर किनारे रूककर मोबाइल से बात कर रहा था। तभी बिना नंबर की यामहा मोटर सायकल में सवार तीन लडक़े आये और इसके आईफोन मोबाइल फोन को लूटे। हुलास के विरोध करने पर तीनो लडक़े हाथ मुक्का से मारपीट कर फरार हो गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखे और मुखबीर की मदद ली। इसी दौरान मिली जानकारी पर पुलिस ने भविक नायक पिता तनू नायक उम्र 20 साल पता कचना फाटक हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ब्लाक नंबर 19, खम्हारडीह, रोहित हरपाल पिता प्रदीप हरपाल उम्र 19 साल पता जगन्नाथ नगर, पानीपत गली, सिविल लाईन एवं 01 नाबालिग को यामहा के साथ पकड़ा। उन लोगों ने लूट स्वीकारा। और बताया कि शहर के अलग अलग स्थानों से रात में अंधेरे एवं सूनसान स्थानों का फायदा उठाकर कुल 05 नग मोबाईल फोन को अम्बुजा मॉल, मैग्नेटो मॉल, घड़ी चौक, शंकरनगर एवं दलदल सिवनी मोवा के आसपास से लूटा था।और इन मोबाइल को एक अन्य नाबालिग को बेचना बताया। इस पर खरीदार बालक को पकड़ 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया ।

आईफोन लूटने वाले दो नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, एक खरीदार भी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
पांच मोबाइल, एक बाइक जब्त छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 3 जून। शहर के पंडरी तेलीबांधा एवं सिविल लाईन थाना इलाकों से मोबाईल फोन लूटने वाले दो नाबालिग समेत 4 लडक़ों को गिरफ्तार किया गया।ये लोग रात अंधेरे में सूनसान स्थानों में फोन लूटते थे।इनसे लूट के 5 मोबाईल फोन और बाइक जब्त किए गए। इनकी कुल कीमत लगभग 1,67,000/- रूपए है। इनके विरूद्ध थाना सिविल लाइंस पुलिस ने धारा 394, 411 भादवि. के तहत् कार्यवाही की। शनिवार रात करीब पौने 11 बजे हुलास साहू अपने आफिस न्यू राजेन्द्र नगर से अपनी मोटर सायकल में घर जा रहा था। वह शंकरनगर विद्या अस्पताल के पास पहुंचा था कि उसी समय मां का फोन आने पर किनारे रूककर मोबाइल से बात कर रहा था। तभी बिना नंबर की यामहा मोटर सायकल में सवार तीन लडक़े आये और इसके आईफोन मोबाइल फोन को लूटे। हुलास के विरोध करने पर तीनो लडक़े हाथ मुक्का से मारपीट कर फरार हो गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखे और मुखबीर की मदद ली। इसी दौरान मिली जानकारी पर पुलिस ने भविक नायक पिता तनू नायक उम्र 20 साल पता कचना फाटक हाउसिंग बोर्ड कालोनी, ब्लाक नंबर 19, खम्हारडीह, रोहित हरपाल पिता प्रदीप हरपाल उम्र 19 साल पता जगन्नाथ नगर, पानीपत गली, सिविल लाईन एवं 01 नाबालिग को यामहा के साथ पकड़ा। उन लोगों ने लूट स्वीकारा। और बताया कि शहर के अलग अलग स्थानों से रात में अंधेरे एवं सूनसान स्थानों का फायदा उठाकर कुल 05 नग मोबाईल फोन को अम्बुजा मॉल, मैग्नेटो मॉल, घड़ी चौक, शंकरनगर एवं दलदल सिवनी मोवा के आसपास से लूटा था।और इन मोबाइल को एक अन्य नाबालिग को बेचना बताया। इस पर खरीदार बालक को पकड़ 5 मोबाइल फोन जब्त किया गया ।