आकांक्षी जिला व विकासखण्डों के कार्यों की समीक्षा बैठक

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 14 जून। आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी विकासखण्ड के तहत प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टोरेट के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी विकासखण्ड के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों को प्राप्त करने हेतु कलेक्टर ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व पंजीयन के साथ ही पूरक पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हाईपरटेंशन, मधुमेह एवं क्षयरोग के शत प्रतिशत स्क्रीनिंग के लिए जिला के प्रत्येक हेल्थ और वेलनेस सेंटर में ग्रामवार शिविर चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभागो के इंडिकेटर्स की प्रगति की भी समीक्षा की, जिसमे पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, प्रधानमंत्री आवास आदि शामिल हैं। आज हुए नीति आयोग के वीडियो कांफ्रेंस से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में 6 इंडिकेटर्स को आगामी 3 माह में शत प्रतिशत क्रियान्वयन का लक्ष्य रखा गया है। इन 6 इंडिकेटर्स में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीयन, हाईपरटेंशन, डायबिटीज का स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार वितरण, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड, और स्वसहायता समूहों को शत प्रतिशत चक्रीय निधि का भुगतान शामिल है। बैठक में जिला पंचायत कोंडागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, डीपीएम पीएमयू और आकांक्षी विकासखण्ड फेलो उपस्थित थे।

आकांक्षी जिला व विकासखण्डों के कार्यों की समीक्षा बैठक
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 14 जून। आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी विकासखण्ड के तहत प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टोरेट के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी विकासखण्ड के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों को प्राप्त करने हेतु कलेक्टर ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व पंजीयन के साथ ही पूरक पोषण आहार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हाईपरटेंशन, मधुमेह एवं क्षयरोग के शत प्रतिशत स्क्रीनिंग के लिए जिला के प्रत्येक हेल्थ और वेलनेस सेंटर में ग्रामवार शिविर चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभागो के इंडिकेटर्स की प्रगति की भी समीक्षा की, जिसमे पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, प्रधानमंत्री आवास आदि शामिल हैं। आज हुए नीति आयोग के वीडियो कांफ्रेंस से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में 6 इंडिकेटर्स को आगामी 3 माह में शत प्रतिशत क्रियान्वयन का लक्ष्य रखा गया है। इन 6 इंडिकेटर्स में प्रसव पूर्व गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में पंजीयन, हाईपरटेंशन, डायबिटीज का स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार वितरण, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड, और स्वसहायता समूहों को शत प्रतिशत चक्रीय निधि का भुगतान शामिल है। बैठक में जिला पंचायत कोंडागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई के साथ ही विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, डीपीएम पीएमयू और आकांक्षी विकासखण्ड फेलो उपस्थित थे।