आरकेसी के सामने वाली शराब दुकान हटेगी

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 11 मार्च। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 38 में नागरिकों की मांग पर विधायक राजेश मूणत नेअतिशीघ्र राजकुमार कॉलेज के सामने जीईरोड से शराब भट्टी को हटाने की घोषणा की। मूणत ने वार्ड क्रमांक 38 में आमा तालाब के समीप 25 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य विभाग के हमर क्लीनिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए वार्डवासियों को लोक स्वास्थ्य सुविधा की शानदार सौगात दी. रायपुर पश्चिम विधायक ने वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अधोसंरचना मद से 15 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित नवीन सामुदायिक भवन की जनहित में जनउपयोग की दृष्टि से फीता काटकर शानदार सौगात निगम नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड नम्बर 38 के पार्षद के साथ मिलकर दी. रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने वार्ड नम्बर 38 में विधायक निधि मद से 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से अवघडनाथ मन्दिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन एवं आमापारा हॉट बाजार के समीप नवनिर्मित मितानिन भवन का फीता काटकर लोकार्पण करके मितानिन बहनों को शानदार सौगात दी। वार्ड पार्षद श्री दीपक जायसवाल ने सभी वार्डवासियों की ओर से वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के हमर क्लीनिक सहित निगम द्वारा निर्मित मितानिन भवन, दो सामुदायिक भवनों की वार्डवासियों को शानदार सौगात देने पर रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे को हार्दिक धन्यवाद दिया.

आरकेसी के सामने वाली शराब दुकान हटेगी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 11 मार्च। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 38 में नागरिकों की मांग पर विधायक राजेश मूणत नेअतिशीघ्र राजकुमार कॉलेज के सामने जीईरोड से शराब भट्टी को हटाने की घोषणा की। मूणत ने वार्ड क्रमांक 38 में आमा तालाब के समीप 25 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य विभाग के हमर क्लीनिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण करते हुए वार्डवासियों को लोक स्वास्थ्य सुविधा की शानदार सौगात दी. रायपुर पश्चिम विधायक ने वार्ड क्रमांक 38 के क्षेत्र में नगर निगम द्वारा अधोसंरचना मद से 15 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित नवीन सामुदायिक भवन की जनहित में जनउपयोग की दृष्टि से फीता काटकर शानदार सौगात निगम नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड नम्बर 38 के पार्षद के साथ मिलकर दी. रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने वार्ड नम्बर 38 में विधायक निधि मद से 5 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से अवघडनाथ मन्दिर के पास निर्मित सामुदायिक भवन एवं आमापारा हॉट बाजार के समीप नवनिर्मित मितानिन भवन का फीता काटकर लोकार्पण करके मितानिन बहनों को शानदार सौगात दी। वार्ड पार्षद श्री दीपक जायसवाल ने सभी वार्डवासियों की ओर से वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के हमर क्लीनिक सहित निगम द्वारा निर्मित मितानिन भवन, दो सामुदायिक भवनों की वार्डवासियों को शानदार सौगात देने पर रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे को हार्दिक धन्यवाद दिया.