इटली में समुद्र तट के नजदीक लग्जरी नाव डूबी, एक की मौत छह लापता

ख़राब मौसम की वजह से इटली के तटीय शहर सिसली में समुद्र तट से थोड़ी दूर एक लग्जरी नाव के डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह लोग लापता हैं. नाव में में 22 लोग सवार थे. इनमें 15 लोगों को बचाया गया है. इनमें एक साल का एक बच्चा भी शामिल है. गोताखोर लापता लोगों की तलाश में लगे हैं. हेलीकॉप्टर से भी तलाशी अभियान जारी है. नाव में सवार लोगों को बचाने वाले जहाज के कैप्टन ने बताया कि उन्हें लाइफ राफ्ट में 15 लोग मिले थे. उन्होंने वहीं से कोस्टगार्ड को अलर्ट कर दिया था. लग्जरी नाव का नाम है बेयेसियन है. 56 मीटर लंबे इस नाव पर ब्रिटिश झंडा लगा था और डूबने के वक्त़ ये बंदरगाह से 700 मीटर दूर था. शुरुआती ख़बरों में अधिकारियों ने बताया था कि हादसे के बाद लापता हुए लोगों में चार ब्रिटेन, दो अमेरिका और एक कनाडा का नागिरक था, मरने वाले शख़्स की नागरिकता का पता नहीं चल पाया है. नाव के मलबे की पहचान कर ली गई है. समुद्र में पचास मीटर की गहराई में ये मिला है.(bbc.com/hindi)

इटली में समुद्र तट के नजदीक लग्जरी नाव डूबी, एक की मौत छह लापता
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
ख़राब मौसम की वजह से इटली के तटीय शहर सिसली में समुद्र तट से थोड़ी दूर एक लग्जरी नाव के डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह लोग लापता हैं. नाव में में 22 लोग सवार थे. इनमें 15 लोगों को बचाया गया है. इनमें एक साल का एक बच्चा भी शामिल है. गोताखोर लापता लोगों की तलाश में लगे हैं. हेलीकॉप्टर से भी तलाशी अभियान जारी है. नाव में सवार लोगों को बचाने वाले जहाज के कैप्टन ने बताया कि उन्हें लाइफ राफ्ट में 15 लोग मिले थे. उन्होंने वहीं से कोस्टगार्ड को अलर्ट कर दिया था. लग्जरी नाव का नाम है बेयेसियन है. 56 मीटर लंबे इस नाव पर ब्रिटिश झंडा लगा था और डूबने के वक्त़ ये बंदरगाह से 700 मीटर दूर था. शुरुआती ख़बरों में अधिकारियों ने बताया था कि हादसे के बाद लापता हुए लोगों में चार ब्रिटेन, दो अमेरिका और एक कनाडा का नागिरक था, मरने वाले शख़्स की नागरिकता का पता नहीं चल पाया है. नाव के मलबे की पहचान कर ली गई है. समुद्र में पचास मीटर की गहराई में ये मिला है.(bbc.com/hindi)