ईनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 28 जून। थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत एक लाख के ईनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली से एक टिफिन बम एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 जून को थाना चिंतागुफा से मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के हमराह डीआरजी आस्कर एवं नवम्बर की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियो की धरपकड़ हेतु ग्राम एंटापाल की ओर रवाना हुई थी। ग्राम एंटापाल के जंगल/पहाड़ी के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सोड़ी पोज्जा एंटापाड थाना चिंतागुफा जिला सुकमा का होना तथा प्रबिंतिधत नक्सल संगठन में मिलिशिया कमाण्डर के पद पर कार्य करना बताया। बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत टिफिन आईईडी एवं 15 मीटर कोर्डेक्स वायर को छुपाकर रखना बताया जिसे जब्त किया गया। नक्सल संगठन कार्य करना एवं विस्फोटक पदार्थ छुपाकर रखे जाने से थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर सोड़ी पोज्जा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.12.2019 को सुरक्षा गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में पूर्व से अपराध क्रमांक 18/19 धारा 147, 148, 149, 307, 120 (बी) भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट 38, 39 (1) (2) वि.वि.क्रि.नि. अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में सोड़ी पोज्जा के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 जून को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

ईनामी नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 28 जून। थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत एक लाख के ईनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सली से एक टिफिन बम एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 जून को थाना चिंतागुफा से मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के हमराह डीआरजी आस्कर एवं नवम्बर की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सल आरोपियो की धरपकड़ हेतु ग्राम एंटापाल की ओर रवाना हुई थी। ग्राम एंटापाल के जंगल/पहाड़ी के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सोड़ी पोज्जा एंटापाड थाना चिंतागुफा जिला सुकमा का होना तथा प्रबिंतिधत नक्सल संगठन में मिलिशिया कमाण्डर के पद पर कार्य करना बताया। बड़े नक्सली कमाण्डरों के कहने पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत टिफिन आईईडी एवं 15 मीटर कोर्डेक्स वायर को छुपाकर रखना बताया जिसे जब्त किया गया। नक्सल संगठन कार्य करना एवं विस्फोटक पदार्थ छुपाकर रखे जाने से थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर सोड़ी पोज्जा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.12.2019 को सुरक्षा गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में पूर्व से अपराध क्रमांक 18/19 धारा 147, 148, 149, 307, 120 (बी) भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट 38, 39 (1) (2) वि.वि.क्रि.नि. अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में सोड़ी पोज्जा के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए 27 जून को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।