ईनामी समेत 2 नक्सलियों का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 22 अगस्त। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अफसरों के सामने जिले में सक्रिय2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। छग शासन द्वारा एक आत्मसमर्पित नक्सली पर 1 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 2 नक्सलियों कुहराम बण्डी (सुरपनगुड़ा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष ईनामी 01 लाख) एवं माड़वी कोसा (गामापाड़ पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) दोनों निवासी सुकमा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सुकमा में निरीक्षक अरविंद पटेल, 206 वाहिनी कोबरा, निरीक्षक अविलाष टण्डन, प्रभारी डीआरजी सुकमा एवं निरीक्षक सुजीत कुमार 223 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सली कुहराम बण्डी किो आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 कोबरा वाहिनी के आसूचना शाखा एवं नक्सली माड़वी कोसा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना एर्राबोर पुलिस बल का विशेष प्रयास रहा है। उक्त दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।

ईनामी समेत 2 नक्सलियों का समर्पण
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 22 अगस्त। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अफसरों के सामने जिले में सक्रिय2 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। छग शासन द्वारा एक आत्मसमर्पित नक्सली पर 1 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर 2 नक्सलियों कुहराम बण्डी (सुरपनगुड़ा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष ईनामी 01 लाख) एवं माड़वी कोसा (गामापाड़ पंचायत डीएकेएमएस सदस्य) दोनों निवासी सुकमा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सुकमा में निरीक्षक अरविंद पटेल, 206 वाहिनी कोबरा, निरीक्षक अविलाष टण्डन, प्रभारी डीआरजी सुकमा एवं निरीक्षक सुजीत कुमार 223 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सली कुहराम बण्डी किो आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 कोबरा वाहिनी के आसूचना शाखा एवं नक्सली माड़वी कोसा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना एर्राबोर पुलिस बल का विशेष प्रयास रहा है। उक्त दोनों आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएगी।