एक लाख के ईनामी सहित 9 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 21 जून। थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम की अलग-अलग कार्रवाई में एक लाख के ईनामी उसूर एलओएस सदस्य समेत 9 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वे पुलिस पर फायरिंग, आईईडी लगाने, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने जैसे घटनाओं में शामिल थे। सभी बीजापुर निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168, 229 की सर्च कार्यवाही के दौरान पुसबाका के जंगल से 5 नक्सलियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, इलेक्ट्रीक वायर, बैटरी, स्पाईक, स्पीलिन्टर, जिलेटिन स्टीक, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया । पकड़े गये नक्सली में राजू ओयाम टेकुलगुड़ा बीजापुर, उसूर एलओएस सदस्य, ईनाम एक लाख, वर्ष 2015 से सक्रिय है। मासा नुप्पो मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय, डोडी पोदिया मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय, भीमा माड़वी आपीसी गगनपल्ली जनताना सरकार उपाध्यक्ष है। वर्ष 2008 से सक्रिय माड़वी भीमा के विरुद्ध 01 स्थाई वारंट थाना मे लंबित है। भीमा माड़वी संघम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय है। थाना उसूर एवं केरिपु 196 की संयुक्त कार्रवाई में उसूर और सीतापुर के मध्य सडक़ काटने एवं शासन विरोधी पाम्पलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल 3 नक्सलियों को टेकमेटला से पकड़ा गया। पकड़े गये नक्सली में नागेश धुर्वा मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय, सुखराम तामो मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय, मुचाकी देवा मिलिशिया सदस्य , वर्ष 2020 से सक्रिय हैं। थाना तर्रेम एवं एसटीएफ का बल पेद्दागेलुर, गोरगुण्डा की ओर निकली थी, संयुक्त पार्टी ने पेद्दागेलुर से एक मिलिशिया सदस्य सिंगा पोडियाम को पकड़ा। वह 8 फरवरी 23 को न्यू तर्रेम बड़ा कैम्प के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। वह वर्ष 2015 से सक्रिय था। पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम में पृथक-पृथक वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।

एक लाख के ईनामी सहित 9 नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 21 जून। थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम की अलग-अलग कार्रवाई में एक लाख के ईनामी उसूर एलओएस सदस्य समेत 9 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वे पुलिस पर फायरिंग, आईईडी लगाने, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने जैसे घटनाओं में शामिल थे। सभी बीजापुर निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168, 229 की सर्च कार्यवाही के दौरान पुसबाका के जंगल से 5 नक्सलियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, इलेक्ट्रीक वायर, बैटरी, स्पाईक, स्पीलिन्टर, जिलेटिन स्टीक, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया । पकड़े गये नक्सली में राजू ओयाम टेकुलगुड़ा बीजापुर, उसूर एलओएस सदस्य, ईनाम एक लाख, वर्ष 2015 से सक्रिय है। मासा नुप्पो मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय, डोडी पोदिया मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय, भीमा माड़वी आपीसी गगनपल्ली जनताना सरकार उपाध्यक्ष है। वर्ष 2008 से सक्रिय माड़वी भीमा के विरुद्ध 01 स्थाई वारंट थाना मे लंबित है। भीमा माड़वी संघम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय है। थाना उसूर एवं केरिपु 196 की संयुक्त कार्रवाई में उसूर और सीतापुर के मध्य सडक़ काटने एवं शासन विरोधी पाम्पलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल 3 नक्सलियों को टेकमेटला से पकड़ा गया। पकड़े गये नक्सली में नागेश धुर्वा मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय, सुखराम तामो मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय, मुचाकी देवा मिलिशिया सदस्य , वर्ष 2020 से सक्रिय हैं। थाना तर्रेम एवं एसटीएफ का बल पेद्दागेलुर, गोरगुण्डा की ओर निकली थी, संयुक्त पार्टी ने पेद्दागेलुर से एक मिलिशिया सदस्य सिंगा पोडियाम को पकड़ा। वह 8 फरवरी 23 को न्यू तर्रेम बड़ा कैम्प के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था। वह वर्ष 2015 से सक्रिय था। पकड़े गये नक्सलियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम में पृथक-पृथक वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।