ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में टीवी प्रज़ेंटर और उनके बॉयफ़्रेंड की हत्या, पुलिस ने क्या बताया?

आस्ट्रेलियाई टीवी प्रज़ेंटर जेसी बेयर्ड और उनके बॉयफ़्रेंड ल्यूक डेविस की हत्या करने का आरोप 28 साल के एक व्यक्ति पर लगाया गया है. बुधवार को लापता कपल का खून से लथपथ सामान सिडनी के एक कूड़ेदान में मिला था, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की थी. पुलिस ने बताया कि बेयर्ड के घर से काफ़ी अधिक मात्रा में खून देखा गया. बेयर्ड के पूर्व प्रेमी और पुलिस अधिकारी ब्यू लैमरे ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान ही खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जासूसों का का कहना है कि अब तक उन्हें कपल का शरीर नहीं मिला है और ना ही मौत की वजह पता चली है. वहीं पुलिस का कहना है कि कपल को सोमवार को बेयर्ड के इनर सिडनी स्थिर घर में ही मारा गया. उसके बाद उनके शरीर को सफ़ेद वैन में ले जाया गया. सीसीटीवी फुटेज में जो वैन दिख रही थी वो शुक्रवार को सिडनी के दक्षिणी हिस्से में पायी गयी. बेयर्ड नेटवर्क 10 के मॉर्निंग शो स्टूडियो 10 में प्रज़ेंटर और रेड कार्पेट रिपोर्टर थे, वहीं डेविस क्वांटास एयरलाइ में फ्लाइट अटेंडेंट का काम करते थे.(bbc.com/hindi)

ऑस्ट्रेलिया: सिडनी में टीवी प्रज़ेंटर और उनके बॉयफ़्रेंड की हत्या, पुलिस ने क्या बताया?
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
आस्ट्रेलियाई टीवी प्रज़ेंटर जेसी बेयर्ड और उनके बॉयफ़्रेंड ल्यूक डेविस की हत्या करने का आरोप 28 साल के एक व्यक्ति पर लगाया गया है. बुधवार को लापता कपल का खून से लथपथ सामान सिडनी के एक कूड़ेदान में मिला था, जिसके बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की थी. पुलिस ने बताया कि बेयर्ड के घर से काफ़ी अधिक मात्रा में खून देखा गया. बेयर्ड के पूर्व प्रेमी और पुलिस अधिकारी ब्यू लैमरे ने शुक्रवार को पूछताछ के दौरान ही खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. जासूसों का का कहना है कि अब तक उन्हें कपल का शरीर नहीं मिला है और ना ही मौत की वजह पता चली है. वहीं पुलिस का कहना है कि कपल को सोमवार को बेयर्ड के इनर सिडनी स्थिर घर में ही मारा गया. उसके बाद उनके शरीर को सफ़ेद वैन में ले जाया गया. सीसीटीवी फुटेज में जो वैन दिख रही थी वो शुक्रवार को सिडनी के दक्षिणी हिस्से में पायी गयी. बेयर्ड नेटवर्क 10 के मॉर्निंग शो स्टूडियो 10 में प्रज़ेंटर और रेड कार्पेट रिपोर्टर थे, वहीं डेविस क्वांटास एयरलाइ में फ्लाइट अटेंडेंट का काम करते थे.(bbc.com/hindi)