कार से सवा 11 लाख का गांजा जब्त, नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 12 सितंबर। कार से सवा 11 लाख का गांजा जब्त कर एक नाबालिग समेत 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से देवडा रोड होते जगदलपुर की ओर कार में गांजा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार 11 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की स्वीप्ट डिजायर कार कमांक ह्रक्र-07- ङ्क-9599 अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर देवड़ा रोड के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा देवड़ा रोड रेल्वे कासिंग के पास पहुंच कर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार आती दिखाई दी. जिसे रोककर चेक किये। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज गलोरी ओडिशा का रहने वाला बताये तथा बगल सीट पर एक अपचारी बालक मिला। मौके पर आरोपियों की कार को चेक करने पर कार की डिक्की में कुल 22 पैकेट वजन 113 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 11,30,000/ रूपये बरामद किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार कीमती 3,00,000 / रूपये, एक मोबाईल कीमती 700/ रूपये कुल जुमला 1,430,700/ रूपया को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

कार से सवा 11 लाख का गांजा जब्त,  नाबालिग समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 12 सितंबर। कार से सवा 11 लाख का गांजा जब्त कर एक नाबालिग समेत 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा से देवडा रोड होते जगदलपुर की ओर कार में गांजा की तस्करी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार 11 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग की स्वीप्ट डिजायर कार कमांक ह्रक्र-07- ङ्क-9599 अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर देवड़ा रोड के रास्ते जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा देवड़ा रोड रेल्वे कासिंग के पास पहुंच कर नाकाबंदी की। कुछ समय बाद एक सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार आती दिखाई दी. जिसे रोककर चेक किये। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज गलोरी ओडिशा का रहने वाला बताये तथा बगल सीट पर एक अपचारी बालक मिला। मौके पर आरोपियों की कार को चेक करने पर कार की डिक्की में कुल 22 पैकेट वजन 113 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 11,30,000/ रूपये बरामद किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार कीमती 3,00,000 / रूपये, एक मोबाईल कीमती 700/ रूपये कुल जुमला 1,430,700/ रूपया को जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।