क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

30 फीसदी ब्याज देने के नाम पर लूट छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़ -सरसींवा, 11 मार्च। शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में लोगों से पैसा लगाने पर प्रतिमाह माह 30 प्रतिशत राशि देने व 8 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार। प्रार्थी एवं अन्य लोगों से की गई है करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी शिवा साहू सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। ग्राम रायकोना थाना सरसींवा आसपास के गांव व जैजैपुर के आसपास के गांव के लोगों से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी शिवा साहू सहित अन्य आरोपी फरार। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले व आसपास के जिलों में शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा को किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ मनीष कुंवर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा सउनि टीकाराम खटकर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी वृन्दा साहू निवासी जैजैपुर से पूछताछ किया , जिन्होंने जैजेपुर के आसपास के लोगों से मुख्य आरोपी शिवा साहू निवासी रायकोना के शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर हर माह 30 प्रति शत अतिरिक्त राशि देने व 8 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी किए। करीब 4 करोड़ को मुख्य आरोपी शिवा साहू के एक्सीस बैंक एवं आईडीएफसी बैंक खाता में जमा करना एवं कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत राशि प्राप्त करना,कमीशन से प्राप्त रकम में से हुण्डईकार खरीदी एवं रकम ट्राजेक्शन हिसाब-किताब अपने मोबाईल में रखना स्वीकार किया गया है। आरोपी शिवा साहू से संबंधित प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर उपजेल सारंगढ़ दाखिल किया गया है। आरोपी से उक्त घटना में उपयोग में लाये गए मोबाईल जब्त किया गया है। मामले की विवेचना में उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर मुख्यालय सारंगढ़, थाना प्रभारी सरसींवा सउनि टीका राम खटकर, सउनि सावित्री कोराम,प्रआ19 धनेश्वर उराव प्रआर 43 फागुलाल निराला, प्रआर 56 सुमतराम डहरिया, आरक्षक गौरीशंकर भारद्वाज सुदर्शन राणा, कमल किशोर साहू, मुनीअनंत, प्रकाश भारद्वाज का योगदान रहा। गिरफ्तार हुई आरोपी वृन्दा साहू (37) जो शिवा साहू की पत्नी है व साकिन जैजैपुर वार्ड क्रमांक 8 थाना जैजैपुर जिला सक्ती से गिरफ्तार किया गया।

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
30 फीसदी ब्याज देने के नाम पर लूट छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़ -सरसींवा, 11 मार्च। शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में लोगों से पैसा लगाने पर प्रतिमाह माह 30 प्रतिशत राशि देने व 8 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर पैसा लेकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार। प्रार्थी एवं अन्य लोगों से की गई है करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी शिवा साहू सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। ग्राम रायकोना थाना सरसींवा आसपास के गांव व जैजैपुर के आसपास के गांव के लोगों से ठगी करने वाले मुख्य आरोपी शिवा साहू सहित अन्य आरोपी फरार। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले व आसपास के जिलों में शेयर मार्केट में पैसा लगाकर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने की शिकायत प्रार्थी सौरभ अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा को किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ मनीष कुंवर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सरसींवा सउनि टीकाराम खटकर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुये आरोपी वृन्दा साहू निवासी जैजैपुर से पूछताछ किया , जिन्होंने जैजेपुर के आसपास के लोगों से मुख्य आरोपी शिवा साहू निवासी रायकोना के शेयर मार्केट क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर हर माह 30 प्रति शत अतिरिक्त राशि देने व 8 माह पूर्ण हो जाने पर रकम दोगुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी किए। करीब 4 करोड़ को मुख्य आरोपी शिवा साहू के एक्सीस बैंक एवं आईडीएफसी बैंक खाता में जमा करना एवं कमीशन के तौर पर 30 प्रतिशत राशि प्राप्त करना,कमीशन से प्राप्त रकम में से हुण्डईकार खरीदी एवं रकम ट्राजेक्शन हिसाब-किताब अपने मोबाईल में रखना स्वीकार किया गया है। आरोपी शिवा साहू से संबंधित प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर विधि अनुरूप गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर उपजेल सारंगढ़ दाखिल किया गया है। आरोपी से उक्त घटना में उपयोग में लाये गए मोबाईल जब्त किया गया है। मामले की विवेचना में उप पुलिस अधीक्षक मनीष कुंवर मुख्यालय सारंगढ़, थाना प्रभारी सरसींवा सउनि टीका राम खटकर, सउनि सावित्री कोराम,प्रआ19 धनेश्वर उराव प्रआर 43 फागुलाल निराला, प्रआर 56 सुमतराम डहरिया, आरक्षक गौरीशंकर भारद्वाज सुदर्शन राणा, कमल किशोर साहू, मुनीअनंत, प्रकाश भारद्वाज का योगदान रहा। गिरफ्तार हुई आरोपी वृन्दा साहू (37) जो शिवा साहू की पत्नी है व साकिन जैजैपुर वार्ड क्रमांक 8 थाना जैजैपुर जिला सक्ती से गिरफ्तार किया गया।