कोरिया : एसईसीएल कालरी के अंडर ग्राउंड खदान में ब्लास्टिंग से एक मजदूर की मौत, घटना से परिजनों का बुरा हाल

कोरिया. कोरिया में एसईसीएल चरचा कालरी के अंडर ग्राउंड खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड...

कोरिया : एसईसीएल कालरी के अंडर ग्राउंड खदान में ब्लास्टिंग से एक मजदूर की मौत, घटना से परिजनों का बुरा हाल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

कोरिया.

कोरिया में एसईसीएल चरचा कालरी के अंडर ग्राउंड खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल होने से घायल एक कोल मजदूर की मौत हो गई। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में चरचा माइंस आरओ के चरचा वेस्ट खदान का ये मामला बताया जा रहा है। बता दें कि खदान के 91 पैनल में साइड फॉल होने से मजदूर के सर में गंभीर चोट आई है। घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया।

अपोलो ले जाने के रास्ते में मजदूर की मौत हो गई। एसईसीएल प्रबन्धन की बड़ी लापरवाही से लगातार खदान में श्रमिकों की मौत हो रही है। मृतक मजदूर का नाम दंश कुमार, उम्र करीब 35 वर्ष थी। एसईसीएल में कार्यरत मां की मौत के बाद मृतक को केटेगरी 01 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र में चरचा माइंस आरओ के चरचा वेस्ट खदान का ये मामला बताया जा रहा है। बता दें कि खदान के 91 पैनल में साइड फॉल होने से मजदूर के सर में गंभीर चोट आई है। घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बिलासपुर अपोलो रेफर किया गया।