कलेक्टर जनदर्शन में 38 आवेदन

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 30 सितंबर। जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज 38 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने ग्रामीणों की समस्याओं पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर जनदर्शन में आज ग्राम तुर्की के ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक की लगातार बिना सूचना के अनुपस्थिति की शिकायत करते हुए उसे हटाकर नए शिक्षक पदस्थ करने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी शिकायत पर जांच कर कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया और बिना सूचना के लंबे समय तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम पंचायत मटवाल के ग्रामीणों ने गांव में धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग की। इसी प्रकार जिले के अतिथि शिक्षकों ने 04 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द लंबित वेतन की राशि दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम मर्दापाल के ग्रामवासियों ने गांव में बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने की मांग की। इसी प्रकार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों से राशन कार्ड, आवास, वन अधिकार पत्र सहित विभिन्न मांगों को लेकर 38 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर जनदर्शन में 38 आवेदन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 30 सितंबर। जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज 38 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने ग्रामीणों की समस्याओं पर आवश्यक जांच कर कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर जनदर्शन में आज ग्राम तुर्की के ग्रामीणों ने शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक की लगातार बिना सूचना के अनुपस्थिति की शिकायत करते हुए उसे हटाकर नए शिक्षक पदस्थ करने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी शिकायत पर जांच कर कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया और बिना सूचना के लंबे समय तक लगातार अनुपस्थित रहने वाले अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम पंचायत मटवाल के ग्रामीणों ने गांव में धान खरीदी केन्द्र खोलने की मांग की। इसी प्रकार जिले के अतिथि शिक्षकों ने 04 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द लंबित वेतन की राशि दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम मर्दापाल के ग्रामवासियों ने गांव में बालक एवं बालिका छात्रावास खोलने की मांग की। इसी प्रकार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों से राशन कार्ड, आवास, वन अधिकार पत्र सहित विभिन्न मांगों को लेकर 38 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।