कोलकाता का जायका चखने के बाद अब जिम में पसीना बहा रही हैं एक्ट्रेस हिना खान

मुंबई, 18 फरवरी । ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने वर्कआउट रूटीन की एक झलक शेयर की। हिना ने बताया कि उन्होंने फिट रहने के लिए अपने वर्कआउट में स्किपिंग और वेट ट्रेनिंग को शामिल किया है। उन्होंनेे कहा कि फिट रहने के लिए वह स्ट्रिक्ट डाइट की बजाय एक्सरसाइज पर भरोसा करती हैं। कोलकाता में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी करने के बाद हिना मुंबई वापस आ गई हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने जिम की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, कुल सात किमी दौड़ी,1500 स्किप्स और कुछ बॉडी वेट ट्रेनिंग करनी पड़ेगी, ऑप्शन नहीं है। जिस स्पीड से मैं खाती हूं, माशा अल्लाह, नजर मत लगाना प्लीज.. सारी कैलोरी बर्न कर दूंगी, बस खाना नहीं रुकना चाहिए। मैं डाइटिंग नहीं करती, एक्सरसाइज करती हूं.. एक ही तो जिंदगी है, खाओ-पियो मस्त रहो। एक दूसरी स्टोरी में हिना ने जिम में वर्कआउट करते और पसीना बहाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। इसे कैप्शन दिया, रोशोगुल्ला, कचौरी, बिरयानी, जलेबी, पुचका, चिकन रोल्स सब याद कर-करके मैं वर्कआउट कर रही हूं। अभिनेत्री अपनी कोलकाता यात्रा का जिक्र कर रही थीं, जहां उन्होंने स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। हिना ने बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ हल्की-हल्की सी नामक एक संगीत वीडियो में काम किया। गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने गाया है। गीतकार और संगीतकार संजीव चतुर्वेदी हैं, जबकि वीडियो ए ट्रू मेकर्स फिल्म द्वारा शूट किया गया है। अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत इस गाने का टीजर 20 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। हिना को पिछली बार फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में एक चैलेंजर के रूप में देखा गया था। वह जल्द ही अंग्रेजी और हिंदी द्विभाषी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड में नजर आएंगी। (आईएएनएस)

कोलकाता का जायका चखने के बाद अब जिम में पसीना बहा रही हैं एक्ट्रेस हिना खान
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मुंबई, 18 फरवरी । ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने वर्कआउट रूटीन की एक झलक शेयर की। हिना ने बताया कि उन्होंने फिट रहने के लिए अपने वर्कआउट में स्किपिंग और वेट ट्रेनिंग को शामिल किया है। उन्होंनेे कहा कि फिट रहने के लिए वह स्ट्रिक्ट डाइट की बजाय एक्सरसाइज पर भरोसा करती हैं। कोलकाता में एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग पूरी करने के बाद हिना मुंबई वापस आ गई हैं। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने जिम की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, कुल सात किमी दौड़ी,1500 स्किप्स और कुछ बॉडी वेट ट्रेनिंग करनी पड़ेगी, ऑप्शन नहीं है। जिस स्पीड से मैं खाती हूं, माशा अल्लाह, नजर मत लगाना प्लीज.. सारी कैलोरी बर्न कर दूंगी, बस खाना नहीं रुकना चाहिए। मैं डाइटिंग नहीं करती, एक्सरसाइज करती हूं.. एक ही तो जिंदगी है, खाओ-पियो मस्त रहो। एक दूसरी स्टोरी में हिना ने जिम में वर्कआउट करते और पसीना बहाते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया। इसे कैप्शन दिया, रोशोगुल्ला, कचौरी, बिरयानी, जलेबी, पुचका, चिकन रोल्स सब याद कर-करके मैं वर्कआउट कर रही हूं। अभिनेत्री अपनी कोलकाता यात्रा का जिक्र कर रही थीं, जहां उन्होंने स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। हिना ने बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ हल्की-हल्की सी नामक एक संगीत वीडियो में काम किया। गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने गाया है। गीतकार और संगीतकार संजीव चतुर्वेदी हैं, जबकि वीडियो ए ट्रू मेकर्स फिल्म द्वारा शूट किया गया है। अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत इस गाने का टीजर 20 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। हिना को पिछली बार फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में एक चैलेंजर के रूप में देखा गया था। वह जल्द ही अंग्रेजी और हिंदी द्विभाषी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड में नजर आएंगी। (आईएएनएस)