गुमगरा जंगल में काट दिए सैकड़ों बांस, बेचने की फिराक में थे

रात को ग्रामीणों ने की पकडऩे की कोशिश, तस्कर फरार छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर,18 जुलाई। सरगुजा जिला के वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत गुमगरा कला में बीट क्रमांक 2250 में सैकड़ों बांस तस्कर ने काट दिए। तस्कर बांस को बेचने की फिराक में थे, तभी वहां ग्रामीण आ गए और तस्कर फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार कटकोना चौक के पास बिनकरा का जगत नाम के व्यक्ति के द्वारा उक्त बांस को कटवा करके बिचलियों के पास बेचने के फिराक में थे, लेकिन ग्रामीणों को सूचना मिली कि वहां बड़ी मात्रा पर बांस की अवैध कटाई करके रात में बेचे जा रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि एक या दो ट्रैक्टर करीब 100 से अधिक बांस को बेचा जा चुका है तथा मौके पर करीब 43 बांस को पकड़ा गया, तथा बांस तस्कर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना संबंधित विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी लखनपुर को दिए जाने के पश्चात मौके पर तत्काल पहुंचकर पंचनामा तैयार किया गया। बताया जाता है कि जिस जगह पर अवैध कटाई हो रही थी, उससे मात्र 400 मीटर की दूरी पर बीट गार्ड ऑफिसर का विश्राम गृह है तथा जहां पर कटाई हो रही थी,वह गुमगरा लखनपुर का में रोड के से मात्र 10 मीटर अंदर है। वहीं दो दिनों से कटाई भी चल रही है लेकिन इसकी सूचना किसी भी अधिकारियों को नहीं होने से उनकी मिलीभगत होने की आशंका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते कहा कि स्थानीय स्तर के बीट गार्ड के बगैर मिलीभगत हुए यह कार्य नहीं हो सकता यह पूर्ण रूप से बीट गार्ड सहित उस क्षेत्र के फॉरेस्ट ऑफिसर का मिलीभगत है। ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित लापरवाह कर्मचारी एवं अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हम जंगल को बचाए जाने हेतु उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

गुमगरा जंगल में काट दिए सैकड़ों बांस, बेचने की फिराक में थे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
रात को ग्रामीणों ने की पकडऩे की कोशिश, तस्कर फरार छत्तीसगढ़ संवाददाता लखनपुर,18 जुलाई। सरगुजा जिला के वन परिक्षेत्र लखनपुर अंतर्गत गुमगरा कला में बीट क्रमांक 2250 में सैकड़ों बांस तस्कर ने काट दिए। तस्कर बांस को बेचने की फिराक में थे, तभी वहां ग्रामीण आ गए और तस्कर फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार कटकोना चौक के पास बिनकरा का जगत नाम के व्यक्ति के द्वारा उक्त बांस को कटवा करके बिचलियों के पास बेचने के फिराक में थे, लेकिन ग्रामीणों को सूचना मिली कि वहां बड़ी मात्रा पर बांस की अवैध कटाई करके रात में बेचे जा रहे हैं। वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि एक या दो ट्रैक्टर करीब 100 से अधिक बांस को बेचा जा चुका है तथा मौके पर करीब 43 बांस को पकड़ा गया, तथा बांस तस्कर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना संबंधित विभाग के वन क्षेत्र अधिकारी लखनपुर को दिए जाने के पश्चात मौके पर तत्काल पहुंचकर पंचनामा तैयार किया गया। बताया जाता है कि जिस जगह पर अवैध कटाई हो रही थी, उससे मात्र 400 मीटर की दूरी पर बीट गार्ड ऑफिसर का विश्राम गृह है तथा जहां पर कटाई हो रही थी,वह गुमगरा लखनपुर का में रोड के से मात्र 10 मीटर अंदर है। वहीं दो दिनों से कटाई भी चल रही है लेकिन इसकी सूचना किसी भी अधिकारियों को नहीं होने से उनकी मिलीभगत होने की आशंका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते कहा कि स्थानीय स्तर के बीट गार्ड के बगैर मिलीभगत हुए यह कार्य नहीं हो सकता यह पूर्ण रूप से बीट गार्ड सहित उस क्षेत्र के फॉरेस्ट ऑफिसर का मिलीभगत है। ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित लापरवाह कर्मचारी एवं अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हम जंगल को बचाए जाने हेतु उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।