'चाचा विधायक हैं हमारे' में रॉनी का किरदार मेरी पर्सनालिटी जैसा : जाकिर खान

मुंबई, 30 अप्रैल । अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहे चाचा विधायक हैं हमारे के तीसरे सीजन में रॉनी के रूप नजर आने वाले कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उनकी रियल और रील पर्सनालिटी काफी मिलती-जुलती है। अपने किरदार को लेकर जाकिर ने कहा, अगर मुझे रॉनी के किरदार को समझाना हो तो, मैं कहूंगा कि उसका इरादा सही है, लेकिन तरीका गलत है। वह इन दो पहलुओं को संतुलित करने की कोशिश करता है। मैं रॉनी के किरदार से जुड़ा हूं। रियल और रील पर्सनालिटी के बीच काफी समानताएं हैं। मैं उसके किरदार से कई स्तरों पर जुड़ा हुआ हूं। स्थितियों से निपटने के उसके दृष्टिकोण से लेकर प्रियजनों के साथ बंधन तक और कैसे वह हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है। जाकिर ने कहा, इस नए सीजन में दर्शक उसकी असफलताओं, विश्वासघातों और वह उनसे कैसे उबरता है, देखेंगे। मेरा मानना है कि यह बदलाव ही इस सीजन को वास्तव में खास बनाता है, और हर कोई इसे देखने का आनंद उठाएगा। शो में अमृता खानविलकर, अलका अमीन, व्योम शर्मा, वीनस सिंह और कुमार वरुण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। (आईएएनएस)

'चाचा विधायक हैं हमारे' में रॉनी का किरदार मेरी पर्सनालिटी जैसा : जाकिर खान
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मुंबई, 30 अप्रैल । अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रहे चाचा विधायक हैं हमारे के तीसरे सीजन में रॉनी के रूप नजर आने वाले कॉमेडियन और एक्टर जाकिर खान ने अपने किरदार को लेकर खुलकर बात की और कहा कि उनकी रियल और रील पर्सनालिटी काफी मिलती-जुलती है। अपने किरदार को लेकर जाकिर ने कहा, अगर मुझे रॉनी के किरदार को समझाना हो तो, मैं कहूंगा कि उसका इरादा सही है, लेकिन तरीका गलत है। वह इन दो पहलुओं को संतुलित करने की कोशिश करता है। मैं रॉनी के किरदार से जुड़ा हूं। रियल और रील पर्सनालिटी के बीच काफी समानताएं हैं। मैं उसके किरदार से कई स्तरों पर जुड़ा हुआ हूं। स्थितियों से निपटने के उसके दृष्टिकोण से लेकर प्रियजनों के साथ बंधन तक और कैसे वह हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहता है। जाकिर ने कहा, इस नए सीजन में दर्शक उसकी असफलताओं, विश्वासघातों और वह उनसे कैसे उबरता है, देखेंगे। मेरा मानना है कि यह बदलाव ही इस सीजन को वास्तव में खास बनाता है, और हर कोई इसे देखने का आनंद उठाएगा। शो में अमृता खानविलकर, अलका अमीन, व्योम शर्मा, वीनस सिंह और कुमार वरुण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। (आईएएनएस)