चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटित

बीजिंग, 5 मार्च । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन मंगलवार सुबह पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ। देश के विभिन्न क्षेत्रों, जातियों और व्यवसायों के करीब 3,000 प्रतिनिधि इसमें उपस्थित रहे। बता दें कि राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीन की सर्वोच्च राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था है, जिसका कार्यकाल पांच साल है। हर साल उसका एक पूर्णाधिवेशन होता है, जो देश की महत्वपूर्ण नीतियों, कानूनी मसौदों और अहम नियुक्तियों पर विचार कर मंजूरी देगा। वह जनता से राष्ट्रीय सत्ता निभाने का उच्चतम रूप है और चीनी विशेषता वाली समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति का अहम प्रतिबंब भी है। सात दिन चलने वाले अधिवेशन में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सदस्य सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार कर उसकी पुष्टि करेंगे। इसके साथ अधिवेशन में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना, केंद्रीय व स्थानीय बजट रिपोर्ट और सर्वोच्च जन न्यायालय तथा सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट का जायज़ा कर उनकी मंजूरी भी देगा। माना जा रहा है कि गुणवत्ता विकास, नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां, आर्थिक वृद्धि दर इस अधिवेशन के मुख्य ध्यानाकर्षक मुद्दे हैं, जो चीन के अगले चरण के विकास यहां तक कि वैश्विक आर्थिक बहाली के लिए बड़ा महत्व रखते हैं।(आईएएनएस)

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटित
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
बीजिंग, 5 मार्च । चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन मंगलवार सुबह पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ। देश के विभिन्न क्षेत्रों, जातियों और व्यवसायों के करीब 3,000 प्रतिनिधि इसमें उपस्थित रहे। बता दें कि राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा चीन की सर्वोच्च राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था है, जिसका कार्यकाल पांच साल है। हर साल उसका एक पूर्णाधिवेशन होता है, जो देश की महत्वपूर्ण नीतियों, कानूनी मसौदों और अहम नियुक्तियों पर विचार कर मंजूरी देगा। वह जनता से राष्ट्रीय सत्ता निभाने का उच्चतम रूप है और चीनी विशेषता वाली समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति का अहम प्रतिबंब भी है। सात दिन चलने वाले अधिवेशन में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सदस्य सरकारी कार्य रिपोर्ट पर विचार कर उसकी पुष्टि करेंगे। इसके साथ अधिवेशन में राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास योजना, केंद्रीय व स्थानीय बजट रिपोर्ट और सर्वोच्च जन न्यायालय तथा सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट की कार्य रिपोर्ट का जायज़ा कर उनकी मंजूरी भी देगा। माना जा रहा है कि गुणवत्ता विकास, नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां, आर्थिक वृद्धि दर इस अधिवेशन के मुख्य ध्यानाकर्षक मुद्दे हैं, जो चीन के अगले चरण के विकास यहां तक कि वैश्विक आर्थिक बहाली के लिए बड़ा महत्व रखते हैं।(आईएएनएस)