जो बाइडन के कुत्ते ने सीक्रेट सर्विस एजेंटों को 24 बार काटा, दस्तावेज़ों से मिली जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते कमांडर ने यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों को कम से कम 24 बार काटा है. हाल ही में जारी किए गए दस्तावेज़ों में ये जानकारी सामने आई है. एक वरिष्ठ एजेंट ने जानकारी दी है कि सीक्रेट सर्विस को इस वजह से अपनी रणनीति में बदलाव लाना पड़ा. इसके तहत एजेंटों को कुत्ते से दूरी बरतने की सलाह दी गयी. ये चेतावनी कमांडर को व्हाइट हाउस से बाहर निकाले जाने से महीनों पहले जारी की गयी थी. सूचना के अधिकार के तहत जारी किए गए इन दस्तावेज़ों के मुताबिक़, जर्मन शेफर्ड नस्ल के इस कुत्ते ने अक्टूबर 2022 और जुलाई 2023 के बीच कम से कम 24 बार सीक्रेट सर्विस में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों को काटा. इसमें कई एजेंटों की कलाई, बांह, कोहनी, कमर, सीने, जांघ और कंधे तक जख़्मी हुए. इनमें सिर्फ़ सीक्रेट सर्विस एजेंटों वाले मामले शामिल हैं. व्हाइट हाउस के शेष स्टाफ़ के मामले इसमें शामिल नहीं है. बाइडन परिवार के इस कुत्ते की पिछले अक्टूबर में ही व्हाइट हाउस से विदाई हो गई थी. इससे एक सप्ताह पहले ही सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट को कुत्ते के काटने की वजह से इलाज करवाना पड़ा था. बीती जून में एक एजेंट की बांह पर कुत्ते ने इतना गहरा काटा कि उन्हें टांके लगवाने पड़े. इसकी वजह से फर्श पर खून फैल गया और व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को 20 मिनट के लिए बंद करना पड़ा. जुलाई में भी एक अन्य एजेंट को कुत्ते ने काटा, उन्हें भी छह टांके लगवाने पड़े.(bbc.com/hindi)

जो बाइडन के कुत्ते ने सीक्रेट सर्विस एजेंटों को 24 बार काटा, दस्तावेज़ों से मिली जानकारी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के कुत्ते कमांडर ने यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों को कम से कम 24 बार काटा है. हाल ही में जारी किए गए दस्तावेज़ों में ये जानकारी सामने आई है. एक वरिष्ठ एजेंट ने जानकारी दी है कि सीक्रेट सर्विस को इस वजह से अपनी रणनीति में बदलाव लाना पड़ा. इसके तहत एजेंटों को कुत्ते से दूरी बरतने की सलाह दी गयी. ये चेतावनी कमांडर को व्हाइट हाउस से बाहर निकाले जाने से महीनों पहले जारी की गयी थी. सूचना के अधिकार के तहत जारी किए गए इन दस्तावेज़ों के मुताबिक़, जर्मन शेफर्ड नस्ल के इस कुत्ते ने अक्टूबर 2022 और जुलाई 2023 के बीच कम से कम 24 बार सीक्रेट सर्विस में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों को काटा. इसमें कई एजेंटों की कलाई, बांह, कोहनी, कमर, सीने, जांघ और कंधे तक जख़्मी हुए. इनमें सिर्फ़ सीक्रेट सर्विस एजेंटों वाले मामले शामिल हैं. व्हाइट हाउस के शेष स्टाफ़ के मामले इसमें शामिल नहीं है. बाइडन परिवार के इस कुत्ते की पिछले अक्टूबर में ही व्हाइट हाउस से विदाई हो गई थी. इससे एक सप्ताह पहले ही सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट को कुत्ते के काटने की वजह से इलाज करवाना पड़ा था. बीती जून में एक एजेंट की बांह पर कुत्ते ने इतना गहरा काटा कि उन्हें टांके लगवाने पड़े. इसकी वजह से फर्श पर खून फैल गया और व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को 20 मिनट के लिए बंद करना पड़ा. जुलाई में भी एक अन्य एजेंट को कुत्ते ने काटा, उन्हें भी छह टांके लगवाने पड़े.(bbc.com/hindi)