जंगल से 3 नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 12 अगस्त। गंगालुर पुलिस, डीआरजी व बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने बुरजी पुसनार के जंगल से तीन नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बस्तर फाईटर व गंगालूर थाना की संयुक्त पार्टी ने बुरजी पुसनार के जंगल से जगती पुनेम उर्फ जकती उर्फ भीमा निवासी वड्डे पारा पुसनार, सुकारू पुनेम उर्फ सुखराम निवासी पेद्दापारा पुसनार व गुट्टा पुनेम निवासी गोरगेपारा पुसनार थाना गंगालुर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली आईईडी लगाने, मार्ग अवरुद्ध करने व पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सल पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किया गया है। पकड़े गये नक्सलियों के विरुद्ध गंगालूर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायलय में पेश किया गया है।

जंगल से 3 नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 12 अगस्त। गंगालुर पुलिस, डीआरजी व बस्तर फाईटर की संयुक्त पार्टी को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने बुरजी पुसनार के जंगल से तीन नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी बस्तर फाईटर व गंगालूर थाना की संयुक्त पार्टी ने बुरजी पुसनार के जंगल से जगती पुनेम उर्फ जकती उर्फ भीमा निवासी वड्डे पारा पुसनार, सुकारू पुनेम उर्फ सुखराम निवासी पेद्दापारा पुसनार व गुट्टा पुनेम निवासी गोरगेपारा पुसनार थाना गंगालुर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली आईईडी लगाने, मार्ग अवरुद्ध करने व पाम्पलेट बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। इनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, नक्सल पर्चे, इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किया गया है। पकड़े गये नक्सलियों के विरुद्ध गंगालूर थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायलय में पेश किया गया है।