जिपं सदस्य ने किया सीसी रोड व रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 26 अक्टूबर। 5 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाले सी सी रोड निर्माण एवं 2लाख 10 हजार की लागत से बनने वाले महामाया रंग मंच निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच उर्मिला साहू, प्रतिनिधि कैलाश साहू, उपसरपंच नीतू बंजारे,पंच एवं भाजपा नेता बल्लू साहू, मूलचंद साहू,वेद प्रकाश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ ग्रामीण नागरिकों ने जिला पंचायत सदस्य का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने भूमिपूजन में आये ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की सरकार में विकास के काम सायं सायं हो रहे हैं,ये सरकार मिशन की सरकार है,पहले वाले कमीशन के थे। आज भूमिपूजन करके जा रहीं हूँ, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए,अगर कोई समझौता करने की कोशिश करेगा तो ध्यान रखना ये मोदी, विष्णु और दयाल दास की डबल इंजन की सरकार है। अंजाम बुरा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता डॉ.सौरभ निर्वाणी ने आये लोगों और युवाओं को विष्णुदेव सरकार के सुशासन की नवीन आयाम का वितरण किया,पंच बल्लू साहू ने जिला पंचायत सदस्य निर्वाणी से ढारा से नवागांव तक के सडक़ को बनवाने के लिए मांगपत्र सौंपा। प्रधानपाठक चोवराम बंजारे और शिक्षक विष्णु साहू ने अपने मांगपत्र के माध्यम से केवल 2 ही शिक्षकों के भरोसे प्राईमरी स्कूल संचालन का हवाला देते हुए,शिक्षकों की मांग रखी। मूलचंद साहू ने कहा कि जिस तरह से पांच साल से प्रज्ञा निर्वाणी ने क्षेत्र की सेवा की है, हमारे हर सुख दुख में साथ खड़ी रही हैं। हम सभी चाहते हैं वो हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहें। प्रज्ञा निर्वाणी ने अपने कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता को बहाल किया है। उपस्थित पंचों और सरपंच ने अतिथियों के साथ मिलकर भूमिपूजन के लिए लाए शीलालेख की पूजा कर निर्माण कार्य की शुरुवात की।

जिपं सदस्य ने किया सीसी रोड व  रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बेमेतरा, 26 अक्टूबर। 5 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाले सी सी रोड निर्माण एवं 2लाख 10 हजार की लागत से बनने वाले महामाया रंग मंच निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच उर्मिला साहू, प्रतिनिधि कैलाश साहू, उपसरपंच नीतू बंजारे,पंच एवं भाजपा नेता बल्लू साहू, मूलचंद साहू,वेद प्रकाश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ ग्रामीण नागरिकों ने जिला पंचायत सदस्य का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने भूमिपूजन में आये ग्रामीणों से कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की सरकार में विकास के काम सायं सायं हो रहे हैं,ये सरकार मिशन की सरकार है,पहले वाले कमीशन के थे। आज भूमिपूजन करके जा रहीं हूँ, गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए,अगर कोई समझौता करने की कोशिश करेगा तो ध्यान रखना ये मोदी, विष्णु और दयाल दास की डबल इंजन की सरकार है। अंजाम बुरा होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा नेता डॉ.सौरभ निर्वाणी ने आये लोगों और युवाओं को विष्णुदेव सरकार के सुशासन की नवीन आयाम का वितरण किया,पंच बल्लू साहू ने जिला पंचायत सदस्य निर्वाणी से ढारा से नवागांव तक के सडक़ को बनवाने के लिए मांगपत्र सौंपा। प्रधानपाठक चोवराम बंजारे और शिक्षक विष्णु साहू ने अपने मांगपत्र के माध्यम से केवल 2 ही शिक्षकों के भरोसे प्राईमरी स्कूल संचालन का हवाला देते हुए,शिक्षकों की मांग रखी। मूलचंद साहू ने कहा कि जिस तरह से पांच साल से प्रज्ञा निर्वाणी ने क्षेत्र की सेवा की है, हमारे हर सुख दुख में साथ खड़ी रही हैं। हम सभी चाहते हैं वो हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहें। प्रज्ञा निर्वाणी ने अपने कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता को बहाल किया है। उपस्थित पंचों और सरपंच ने अतिथियों के साथ मिलकर भूमिपूजन के लिए लाए शीलालेख की पूजा कर निर्माण कार्य की शुरुवात की।