जबरन शादी करने ले गए लडक़े पक्ष, लडक़ी ने की खुदकुशी

आरोपियों को भेजा जेल छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 28 मई। बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के ग्राम मारीकोडर में रहने वाले लडक़े पक्ष ने जबरन लडक़ी को घर से उठाकर उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने के लिए ले गए, जहां लडक़ी ने लडक़े के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने लडक़े के घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जानकारी देते हुए मारडूम थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर ने बताया कि विगत माह 25 अप्रैल को मारीकोडर निवासी बल्ली मण्डावी ने अपने बेटे आयतू मण्डावी की सगाई 2 साल पहले अपने ही गांव की एक लडक़ी से कराई थी, जहां सगाई होने के बाद लडक़ी के परिजनों की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण शादी नहीं करा रहे थे। इसी बीच लडक़े पक्ष के द्वारा शादी के लिए दबाव बना रहे थे, वहीं लडक़ीा इस शादी से खुश नहीं थी, जिसके लिए लगातार वह भी मना कर रही थी, लेकिन लडक़े पक्ष के द्वारा 25 अप्रैल को लडक़ी को उसके चाचा के घर स्कूलपारा से ले गए, जहां परिजनों ने काफी मना भी किया, लेकिन लडक़े पक्ष नहीं माने और लडक़ी को इच्छा के विरुद्ध उसे अपने साथ घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया, जहां लडक़ी ने लडक़े के घर में 26 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के हत्या या आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पीएम करवाया, जहाँ दो दिन पहले आये रिपोर्ट के आधार पर मारडूम पुलिस ने लडक़े पक्ष के बल्ली मण्डावी, आयतु मण्डावी, जब्बो मण्डावी 39 वर्ष, बिजनू मण्डावी 28 वर्ष, बिजलू कश्यप उर्फ बिजलू पदामी, चैतू उर्फ माता 29 वर्ष, मनकू मण्डावी 28 वर्ष सभी को हिरासत में लेते हुए सभी के खिलाफ थाने में धारा 306, 34, 342, 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जबरन शादी करने ले गए लडक़े पक्ष, लडक़ी ने की खुदकुशी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
आरोपियों को भेजा जेल छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 28 मई। बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के ग्राम मारीकोडर में रहने वाले लडक़े पक्ष ने जबरन लडक़ी को घर से उठाकर उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करने के लिए ले गए, जहां लडक़ी ने लडक़े के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने लडक़े के घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सभी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जानकारी देते हुए मारडूम थाना प्रभारी हर्ष धुरंधर ने बताया कि विगत माह 25 अप्रैल को मारीकोडर निवासी बल्ली मण्डावी ने अपने बेटे आयतू मण्डावी की सगाई 2 साल पहले अपने ही गांव की एक लडक़ी से कराई थी, जहां सगाई होने के बाद लडक़ी के परिजनों की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण शादी नहीं करा रहे थे। इसी बीच लडक़े पक्ष के द्वारा शादी के लिए दबाव बना रहे थे, वहीं लडक़ीा इस शादी से खुश नहीं थी, जिसके लिए लगातार वह भी मना कर रही थी, लेकिन लडक़े पक्ष के द्वारा 25 अप्रैल को लडक़ी को उसके चाचा के घर स्कूलपारा से ले गए, जहां परिजनों ने काफी मना भी किया, लेकिन लडक़े पक्ष नहीं माने और लडक़ी को इच्छा के विरुद्ध उसे अपने साथ घर ले जाकर कमरे में बंद कर दिया, जहां लडक़ी ने लडक़े के घर में 26 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा, और जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के हत्या या आत्महत्या के कारणों को जानने के लिए पीएम करवाया, जहाँ दो दिन पहले आये रिपोर्ट के आधार पर मारडूम पुलिस ने लडक़े पक्ष के बल्ली मण्डावी, आयतु मण्डावी, जब्बो मण्डावी 39 वर्ष, बिजनू मण्डावी 28 वर्ष, बिजलू कश्यप उर्फ बिजलू पदामी, चैतू उर्फ माता 29 वर्ष, मनकू मण्डावी 28 वर्ष सभी को हिरासत में लेते हुए सभी के खिलाफ थाने में धारा 306, 34, 342, 366 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।