थोड़ा करेक्शन के बावजूद शेयर मार्केट में हरियाली बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल

नई दिल्ली निफ्टी अब 237 अंक ऊपर 24230 के लेवल पर है। बैंक निफ्टी से...

थोड़ा करेक्शन के बावजूद शेयर मार्केट में हरियाली बरकरार, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

नई दिल्ली
निफ्टी अब 237 अंक ऊपर 24230 के लेवल पर है। बैंक निफ्टी से लेकर ऑयल एंड गैस तक इंडेक्स में उछाल है। निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स में अच्छी तेजी है। सेंसेक्स भी 606.63 अंक ऊपर 79,199.70 के लेवल पर है।

थोड़ा करेक्शन के बावजूद शेयर मार्केट में हरियाली बरकरार है। सेंसेक्स 650 अंकों की बढ़त के साथ 79244 पर है। जबकि, निफ्टी 235 अंक ऊपर 24227 पर ट्रेड कर रहा है। निपु्टी टॉप गेनर्स की लिस्ट में 6.37 पर्सेंट की उछाल के साथ ओएनजीसी सबसे ऊपर है। इसके बाद कोल इंडिया है, जिसमें 3.32 पर्सेंट की तेजी है। बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और हिन्डाल्को भी 2 पर्सेंट से ऊपर ट्रेड कर रहे हें। टॉप लूजर में एशियन पेंट्स, टाइटन और कोटक बैंक हैं।

शेयर मार्केट में हरियाली तीज जैसी हरियाली दिख रही है। सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक्स हरे रंग में हैं तो निफ्टी भी हरा है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक आज 972 अंकों की बंपर उछाल के साथ 79565 के लेवल पर खुला तो एनएसई का निफ्टी 296 अंक उछल कर 24289 पर। आज भी रियल्टी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक में बंपर तेजी है।

आज यानी बुधवार को घरेलू शेयर मार्केट में रौनक लौटने की उम्मीद है। क्योंकि आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ, गिफ्ट निफ्टी 24,190 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। जबकि अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।

एशियाई शेयर मार्केट: चीन के शेयर बाजारों के आंकड़ों से पहले और वॉल स्ट्रीट में बढ़त के चलते एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 1 फीसद गिर गया, जबकि टॉपिक्स 0.3 फीसद चढ़ गया। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1 फीसद और कोस्डैक में 1.3 फीसद की तेजी आई।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 24,190 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 100 अंकों का प्रीमियम है, यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।