दो ग्रामीणों को लगी गोली फल खाने गए थे जंगल

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 4 जुलाई।नारायणपुर जिले के ग्राम सोनपुर और घमंडी में रहने वाले दो ग्रामीण फल खाने के लिए मंगलवार को घर से दूर नाला के पास बने जंगल में फल खाने के लिए गए थे, लेकिन अचानक से ग्रामीणों के पैर और कमर के पास गोली आ लगी, जिसके बाद घायलों को नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया था, वहां से खराब हालत को देखते हुए उन्हें मेकाज भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए घायल बुधु (45 वर्ष) सोनपुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह रिश्ते में भाई लगने वाले गोरा को फल खाने के लिए जंगल चलने की बात कही। जंगल जाने के बाद अचानक फल खाने के दौरान बुधु के पैर में एक गोली आ लगी, जो पैर को चीर दिया। बुधु की आवाज को सुन पास में खड़े गोरा को भी कमर के पास गोली आ लगी, जिसके बाद दोनों ग्रामीण वहीं गिर पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि गोली किधर से चली, कौन चलाया उसे नहीं मालूम, लेकिन घटना के कुछ घंटों बाद जंगल आये जवानों ने घायल ग्रामीणों को देखकर उसे नारायणपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया। ग्रामीणों की हालत को देखते हुए एक पुलिस टीम भी घायलों के साथ रवाना किया गया है, जहाँ मेकाज में घायलों का उपचार चल रहा है।

दो ग्रामीणों को लगी गोली फल खाने गए थे जंगल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 4 जुलाई।नारायणपुर जिले के ग्राम सोनपुर और घमंडी में रहने वाले दो ग्रामीण फल खाने के लिए मंगलवार को घर से दूर नाला के पास बने जंगल में फल खाने के लिए गए थे, लेकिन अचानक से ग्रामीणों के पैर और कमर के पास गोली आ लगी, जिसके बाद घायलों को नारायणपुर जिला अस्पताल ले जाया गया था, वहां से खराब हालत को देखते हुए उन्हें मेकाज भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए घायल बुधु (45 वर्ष) सोनपुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह रिश्ते में भाई लगने वाले गोरा को फल खाने के लिए जंगल चलने की बात कही। जंगल जाने के बाद अचानक फल खाने के दौरान बुधु के पैर में एक गोली आ लगी, जो पैर को चीर दिया। बुधु की आवाज को सुन पास में खड़े गोरा को भी कमर के पास गोली आ लगी, जिसके बाद दोनों ग्रामीण वहीं गिर पड़े। ग्रामीणों का कहना है कि गोली किधर से चली, कौन चलाया उसे नहीं मालूम, लेकिन घटना के कुछ घंटों बाद जंगल आये जवानों ने घायल ग्रामीणों को देखकर उसे नारायणपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां घायलों की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया। ग्रामीणों की हालत को देखते हुए एक पुलिस टीम भी घायलों के साथ रवाना किया गया है, जहाँ मेकाज में घायलों का उपचार चल रहा है।