देवर-सास ने की थी हत्या

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 5 सितंबर। शराब पीने से तंग आकर सगे देवर एवं सास ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 3सितंबर 24 को रात्रि करीब 9 बजे मृतिका सावित्री यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ठेंगापारा सलना जो अपने घर में अकेली थी कि उसी समय अलग घर में रहने वाली मृतिका के देवर बलराम यादव एवं उसकी सास रूखमणी यादव आये और पुरानी बात जिसमें सावित्री के द्वारा आये दिन शराब पीकर घर के चावल को बेच कर शराब पीना, किसी का सामान उठा कर ले जाना चोरी करना जैसे कई शिकायत गांव में थी, उक्त संबंध में ग्राम स्तर पर बैठक हुआ था, जिसमें गांव वालों को मुआवजा राशि को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा ही भरपाई किया जाता था। पिछले रक्षाबंधन की बात है, मृतिका सावित्री के द्वारा अपनी सास रूखमणी यादव को शराब के नशे में सिर में मारी थी, सिर में गहरा चोट लगा था। हमेशा शराब पीकर ससुराल पक्ष के लोगों को वाद विवाद भी करती थी। इसी रंजिश की बात को लेकर आरोपी बलराम यादव ने अपनी मॉ रूखमणी यादव के साथ मिलकर पहले हाथ से गला घोट कर मारने का प्रसास किया गया। मृतिका के मृत्यु नहीं होने की आशंका पर पुन: आरोपी बलराम के द्वारा बैल बांधने की रस्सी गेरवां से गला को घोट कर अपनी माँ के साथ घर अंदर से शव को उठा कर बाड़ी में करंजी झाड़ के पास ले जाकर फांसी का स्वरूप देने का प्रयास किये परंतु पेड़ काफी बड़ा होने एवं मृत शरीर का वजन अधिक होने से पुन: वापस घर अंदर परछी में लाकर चीत हालत में सुला दिये एवं घटना में प्रयुक्त किये गये रस्सी को छिपाने के उद्देश्य से घर के ऊपर छानी में फेकना बलराम के द्वारा बताया गया। दोनों आरोपियों को थाना विश्रामपुरी पुलिय के द्वारा 24 घण्टे अंदर ही हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई जिसमें हत्या का जुर्म करना आरोपियो के द्वारा स्वीकार किया गया।

देवर-सास ने की थी हत्या
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 5 सितंबर। शराब पीने से तंग आकर सगे देवर एवं सास ने मिलकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 3सितंबर 24 को रात्रि करीब 9 बजे मृतिका सावित्री यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ठेंगापारा सलना जो अपने घर में अकेली थी कि उसी समय अलग घर में रहने वाली मृतिका के देवर बलराम यादव एवं उसकी सास रूखमणी यादव आये और पुरानी बात जिसमें सावित्री के द्वारा आये दिन शराब पीकर घर के चावल को बेच कर शराब पीना, किसी का सामान उठा कर ले जाना चोरी करना जैसे कई शिकायत गांव में थी, उक्त संबंध में ग्राम स्तर पर बैठक हुआ था, जिसमें गांव वालों को मुआवजा राशि को ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा ही भरपाई किया जाता था। पिछले रक्षाबंधन की बात है, मृतिका सावित्री के द्वारा अपनी सास रूखमणी यादव को शराब के नशे में सिर में मारी थी, सिर में गहरा चोट लगा था। हमेशा शराब पीकर ससुराल पक्ष के लोगों को वाद विवाद भी करती थी। इसी रंजिश की बात को लेकर आरोपी बलराम यादव ने अपनी मॉ रूखमणी यादव के साथ मिलकर पहले हाथ से गला घोट कर मारने का प्रसास किया गया। मृतिका के मृत्यु नहीं होने की आशंका पर पुन: आरोपी बलराम के द्वारा बैल बांधने की रस्सी गेरवां से गला को घोट कर अपनी माँ के साथ घर अंदर से शव को उठा कर बाड़ी में करंजी झाड़ के पास ले जाकर फांसी का स्वरूप देने का प्रयास किये परंतु पेड़ काफी बड़ा होने एवं मृत शरीर का वजन अधिक होने से पुन: वापस घर अंदर परछी में लाकर चीत हालत में सुला दिये एवं घटना में प्रयुक्त किये गये रस्सी को छिपाने के उद्देश्य से घर के ऊपर छानी में फेकना बलराम के द्वारा बताया गया। दोनों आरोपियों को थाना विश्रामपुरी पुलिय के द्वारा 24 घण्टे अंदर ही हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई जिसमें हत्या का जुर्म करना आरोपियो के द्वारा स्वीकार किया गया।