देवास के एमजी रोड पर निगम की कार्रवाई:पीपलीबाजार से तहसील चौराहे तक हटाया अवैध अतिक्रमण
देवास के एमजी रोड पर निगम की कार्रवाई:पीपलीबाजार से तहसील चौराहे तक हटाया अवैध अतिक्रमण
देवास के एमजी रोड पर शुक्रवार को नगर निगम ने कार्रवाई की। निगम की टीम ने दुकानों के सामने नालियों पर बने अवैध ओटले जेसीबी की मदद से हटाए। ये कार्रवाई पीपलीबाजार से तहसील चौराहे तक की जा रही है। नगर निगम के सब इंजीनियर श्याम सुंदर रघुवंशी ने बताया कि नालियों पर लोगों ने अवैध रूप से ओटले बना रखे थे। इससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी। लगातार शिकायतें मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई। सड़कों पर बहता था नालियों का पानी
एमजी रोड पर करीब 12 से 14 दुकानों के सामने ऐसे ओटले बने हुए थे। इन ओटलों की वजह से एमजी रोड पर सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। नालियां अक्सर चोक हो जाती थीं। इससे नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता था। व्यापारी बोले- नालियों की सफाई नहीं होती
स्थानीय व्यापारी विष्णु तलरेजा ने कहा कि निगम के अधिकारी ओटले तोड़ने तो आ गए हैं। लेकिन नई नालियों के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालियों की नियमित सफाई भी नहीं होती है। व्यापारियों की मांग है कि नए निर्माण का आश्वासन दिया जाए।
देवास के एमजी रोड पर शुक्रवार को नगर निगम ने कार्रवाई की। निगम की टीम ने दुकानों के सामने नालियों पर बने अवैध ओटले जेसीबी की मदद से हटाए। ये कार्रवाई पीपलीबाजार से तहसील चौराहे तक की जा रही है। नगर निगम के सब इंजीनियर श्याम सुंदर रघुवंशी ने बताया कि नालियों पर लोगों ने अवैध रूप से ओटले बना रखे थे। इससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी। लगातार शिकायतें मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई। सड़कों पर बहता था नालियों का पानी
एमजी रोड पर करीब 12 से 14 दुकानों के सामने ऐसे ओटले बने हुए थे। इन ओटलों की वजह से एमजी रोड पर सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। नालियां अक्सर चोक हो जाती थीं। इससे नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता था। व्यापारी बोले- नालियों की सफाई नहीं होती
स्थानीय व्यापारी विष्णु तलरेजा ने कहा कि निगम के अधिकारी ओटले तोड़ने तो आ गए हैं। लेकिन नई नालियों के निर्माण और सड़क चौड़ीकरण को लेकर कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालियों की नियमित सफाई भी नहीं होती है। व्यापारियों की मांग है कि नए निर्माण का आश्वासन दिया जाए।