निकी हेली राष्ट्रपति चुनाव से हुईं बाहर लेकिन उनके वोटर्स क्या करेंगे

निकी हेली ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक चेतावनी देते हुए कहा, अब यह डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर है कि वो हमारी पार्टी और उससे बाहर उन लोगों के वोट कैसे हासिल करेंगे जो उनका समर्थन नहीं करते. मुझे आशा है वो ऐसा कर लें. हेली का बाहर जाना प्रभावी रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव का आग़ाज़ माना जा रहा है. ये लगभग तय है कि अब राष्ट्रपति की फ़ाइनल रेस में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप और डेमोक्रेट की ओर से जो बाइडन के बीच मुकाबला होगा. लेकिन इस सबके बीच एक नया सवाल है कि- हेली के वोटर्स उनके बाद अब किसे वोट देंगे? दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर का हेली का समर्थन करने वाले ट्रंप-विरोधी रिपब्लिकन और निर्दलीय लोगों का समूह इतना काफ़ी नहीं था कि वो ट्रंप को नॉमिनेशन से बाहर कर पाता. लेकिन निकी हेली के समर्थन में यही लोग और इनके साथ, कॉलेज एजुकेटर्स, सब-अर्बन वोटर अगर मिल जाएं, जिन्होंने हेली को दो प्राइमरी जिताए तो ये संख्या महत्वपूर्ण हो सकती है. ऐतिहासिक रूप से इस इन समूहों को चुनाव में एक बड़ा फोर्स माना जाता है जो चुनाव प्रभावित कर सकते हैं. जानकार मानते हैं कि अपने जिन वोटर्स को निकी छोड़ चुकी हैं, अब वो राष्ट्रपति के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. रिपब्लिकन रणनीतिकार केविन मैडेन ने कहा है, वो वोटर्स ही हैं जो इस चुनाव का फैसला करेंगे.(bbc.com/hindi)

निकी हेली राष्ट्रपति चुनाव से हुईं बाहर लेकिन उनके वोटर्स क्या करेंगे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
निकी हेली ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप को एक चेतावनी देते हुए कहा, अब यह डोनाल्ड ट्रंप पर निर्भर है कि वो हमारी पार्टी और उससे बाहर उन लोगों के वोट कैसे हासिल करेंगे जो उनका समर्थन नहीं करते. मुझे आशा है वो ऐसा कर लें. हेली का बाहर जाना प्रभावी रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव का आग़ाज़ माना जा रहा है. ये लगभग तय है कि अब राष्ट्रपति की फ़ाइनल रेस में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप और डेमोक्रेट की ओर से जो बाइडन के बीच मुकाबला होगा. लेकिन इस सबके बीच एक नया सवाल है कि- हेली के वोटर्स उनके बाद अब किसे वोट देंगे? दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर का हेली का समर्थन करने वाले ट्रंप-विरोधी रिपब्लिकन और निर्दलीय लोगों का समूह इतना काफ़ी नहीं था कि वो ट्रंप को नॉमिनेशन से बाहर कर पाता. लेकिन निकी हेली के समर्थन में यही लोग और इनके साथ, कॉलेज एजुकेटर्स, सब-अर्बन वोटर अगर मिल जाएं, जिन्होंने हेली को दो प्राइमरी जिताए तो ये संख्या महत्वपूर्ण हो सकती है. ऐतिहासिक रूप से इस इन समूहों को चुनाव में एक बड़ा फोर्स माना जाता है जो चुनाव प्रभावित कर सकते हैं. जानकार मानते हैं कि अपने जिन वोटर्स को निकी छोड़ चुकी हैं, अब वो राष्ट्रपति के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे. रिपब्लिकन रणनीतिकार केविन मैडेन ने कहा है, वो वोटर्स ही हैं जो इस चुनाव का फैसला करेंगे.(bbc.com/hindi)