नेतन्याहू के रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख़ तय करने के बाद आई हमास की प्रतिक्रिया

इसराइल के रफ़ाह में सैन्य अभियान शुरू करने के बयान के बीच हमास ने कहा है कि इसराइल की ये चेतावनी इसराइली बंधकों को छोड़े जाने के बदले संघर्षविराम को लेकर हो रही वार्ता पर सवाल खड़ी करती है. हमास के प्रवक्ता समी अबू ज़हरी ने कहा है कि मिस्र में मध्यस्थों ने जो प्रस्ताव दिए हैं, समूह उसकी समीक्षा कर रहा है लेकिन उन्होंने इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू के बयान की निंदा की है. नेतन्याहू ने सोमवार को कहा था कि रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख तय कर ली गई है. फ्रांस, जॉर्डन और मिस्र ने इसराइल से कहा है कि वो रफ़ाह में इस तरह की कार्रवाई न करें क्योंकि यहां बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी लोगों ने शरण लिया हुआ है. अमेरिका भी इस अंतरराष्ट्रीय कोशिश में शामिल हो गया है. मिस्र के अधिकारियों ने बताया है कि मध्यस्थों की तरफ़ से संघर्षविराम के लिए पेश प्रस्ताव में छह सप्ताह का संघर्ष विराम है शामिल है. इसके बदले प्रस्ताव रखा गया है कि हमास 40 बंधकों को रिहा करेगा और इसराइल, कै़द में रह रहे कम से कम 700 फ़लस्तीनियों को छोड़ेगा.(bbc.com/hindi)

नेतन्याहू के रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख़ तय करने के बाद आई हमास की प्रतिक्रिया
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
इसराइल के रफ़ाह में सैन्य अभियान शुरू करने के बयान के बीच हमास ने कहा है कि इसराइल की ये चेतावनी इसराइली बंधकों को छोड़े जाने के बदले संघर्षविराम को लेकर हो रही वार्ता पर सवाल खड़ी करती है. हमास के प्रवक्ता समी अबू ज़हरी ने कहा है कि मिस्र में मध्यस्थों ने जो प्रस्ताव दिए हैं, समूह उसकी समीक्षा कर रहा है लेकिन उन्होंने इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू के बयान की निंदा की है. नेतन्याहू ने सोमवार को कहा था कि रफ़ाह में सैन्य अभियान के लिए तारीख तय कर ली गई है. फ्रांस, जॉर्डन और मिस्र ने इसराइल से कहा है कि वो रफ़ाह में इस तरह की कार्रवाई न करें क्योंकि यहां बड़ी संख्या में फ़लस्तीनी लोगों ने शरण लिया हुआ है. अमेरिका भी इस अंतरराष्ट्रीय कोशिश में शामिल हो गया है. मिस्र के अधिकारियों ने बताया है कि मध्यस्थों की तरफ़ से संघर्षविराम के लिए पेश प्रस्ताव में छह सप्ताह का संघर्ष विराम है शामिल है. इसके बदले प्रस्ताव रखा गया है कि हमास 40 बंधकों को रिहा करेगा और इसराइल, कै़द में रह रहे कम से कम 700 फ़लस्तीनियों को छोड़ेगा.(bbc.com/hindi)