नैनी-महानदी का जलस्तर बढ़ा, गांवों में मुनादी

छत्तीसगढ़ संवाददाता चारामा, 22 जुलाई। पिछले 48 घण्टे से हो रही लगातार बारिश से नैनी नदी एवं महानदी का जलस्तर बढ़ा। चारामा प्रशासन एवं पुलिस ने नैनी एवं महानदी के जल स्तर का जायजा लिया और आम जनता को नदी-नालों में बाढ़ के दौरान दूरी बनाये रखने समझाईश दी। थाना प्रभारी चारामा निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में 48 घण्टों से हो रही बरसात से नैनी नदी एवं महानदी में बाढ़ की स्थिति होने से नैनी नदी किनारे बसे ग्राम उंकारी, चारभाठा, सिरसिदा, एवं महानदी किनारे बसे ग्राम तारसगांव, चिनौरी, बासनवाही, भुईगांव, भिरौद, चारामा, भिलाई, माहुद, मचांदुर तेलगुडा के सरपंचों के माध्यम से गांव में मुनादी कराने हिदायत दी गई। नैनी नदी एवं महानदी का जल स्तर बढऩे से पुल/ पुलिया/ नदी/ नाला/ फाल के पास मछली नहीं पकडऩे समझाईश दी गई। किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर थाना चारामा के मोबाईल नंबर 9479194110, 9407717817 पुलिस कंट्रोल रूम 9479194199 एवं कार्यालय नगर सेना कांकेर (गोताखोर ) नायक कौशल सिन्हा मोबाइल नंबर 9399586448 , 8458951467 में संपर्क/सूचित करें। प्रशासन एवं पुलिस का आम जनता से अपील करती है, कि नदी किनारे मछली न पकड़े। बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्ति को अकेले न भेजें। मवेशियों को नदी किनारे चरने के लिए आवारा न छोड़े। जल स्तर अधिक होने से नदी/नाला अकेले पार न करें। नदी/नाला में तेज बहाव के दौरान गाडी/मोटर पार न करें। सरपंच एवं पंचों को नदी/नालों पर सतत निगाह रखने समझाईश दी।

नैनी-महानदी का जलस्तर बढ़ा, गांवों में मुनादी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता चारामा, 22 जुलाई। पिछले 48 घण्टे से हो रही लगातार बारिश से नैनी नदी एवं महानदी का जलस्तर बढ़ा। चारामा प्रशासन एवं पुलिस ने नैनी एवं महानदी के जल स्तर का जायजा लिया और आम जनता को नदी-नालों में बाढ़ के दौरान दूरी बनाये रखने समझाईश दी। थाना प्रभारी चारामा निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी के नेतृत्व में 48 घण्टों से हो रही बरसात से नैनी नदी एवं महानदी में बाढ़ की स्थिति होने से नैनी नदी किनारे बसे ग्राम उंकारी, चारभाठा, सिरसिदा, एवं महानदी किनारे बसे ग्राम तारसगांव, चिनौरी, बासनवाही, भुईगांव, भिरौद, चारामा, भिलाई, माहुद, मचांदुर तेलगुडा के सरपंचों के माध्यम से गांव में मुनादी कराने हिदायत दी गई। नैनी नदी एवं महानदी का जल स्तर बढऩे से पुल/ पुलिया/ नदी/ नाला/ फाल के पास मछली नहीं पकडऩे समझाईश दी गई। किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर थाना चारामा के मोबाईल नंबर 9479194110, 9407717817 पुलिस कंट्रोल रूम 9479194199 एवं कार्यालय नगर सेना कांकेर (गोताखोर ) नायक कौशल सिन्हा मोबाइल नंबर 9399586448 , 8458951467 में संपर्क/सूचित करें। प्रशासन एवं पुलिस का आम जनता से अपील करती है, कि नदी किनारे मछली न पकड़े। बच्चे एवं बुजुर्ग व्यक्ति को अकेले न भेजें। मवेशियों को नदी किनारे चरने के लिए आवारा न छोड़े। जल स्तर अधिक होने से नदी/नाला अकेले पार न करें। नदी/नाला में तेज बहाव के दौरान गाडी/मोटर पार न करें। सरपंच एवं पंचों को नदी/नालों पर सतत निगाह रखने समझाईश दी।