नेपाल: दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिरीं, 62 लोगों के बहने की आशंका

नेपाल में भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में गिरकर बह गईं हैं, जिसमें कई दर्जन लोगों के बह जाने की आशंका है. भूस्खलन की घटना नारायणगढ़-मुगलिन सड़क मार्ग पर हुई है. छितवन के मुख्य ज़िला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा कि शुक्रवार को तड़के 3.30 बजे दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं. उन्होंने कहा कि एक बस बीरगंज से काठमांडू और दूसरी बस काठमांडू से गौर जा रही थी. छितवन के उप मुख्य ज़िला अधिकारी चिरंजीवी शर्मा ने बीबीसी नेपाली सेवा को बताया कि बीरगंज से काठमांडू जा रही बस में कम से कम 21 लोग और काठमांडू से गौर जा रही बस में 41 यात्री सवार थे. उनके अनुसार, सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि एक बस नदी में मिल गई है, लेकिन लापता यात्रियों का पता नहीं लग पाया है. अधिकारियों का कहना है कि त्रिशूली नदी का बहाव तेज होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया है. शुक्रवार की सुबह उन्होंने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा, लापता लोगों को तलाश करने और बचाव कार्य के लिए मैंने गृह मंत्रालय समेत सभी सरकारी एजेंसियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने संघीय, प्रांतीय और स्थानीय प्रशासन से सहयोग और तालमेल करने की अपील की है.(bbc.com/hindi)

नेपाल: दो यात्री बसें त्रिशूली नदी में गिरीं, 62 लोगों के बहने की आशंका
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
नेपाल में भूस्खलन के कारण दो बसें त्रिशूली नदी में गिरकर बह गईं हैं, जिसमें कई दर्जन लोगों के बह जाने की आशंका है. भूस्खलन की घटना नारायणगढ़-मुगलिन सड़क मार्ग पर हुई है. छितवन के मुख्य ज़िला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने कहा कि शुक्रवार को तड़के 3.30 बजे दो बसें त्रिशूली नदी में गिर गईं. उन्होंने कहा कि एक बस बीरगंज से काठमांडू और दूसरी बस काठमांडू से गौर जा रही थी. छितवन के उप मुख्य ज़िला अधिकारी चिरंजीवी शर्मा ने बीबीसी नेपाली सेवा को बताया कि बीरगंज से काठमांडू जा रही बस में कम से कम 21 लोग और काठमांडू से गौर जा रही बस में 41 यात्री सवार थे. उनके अनुसार, सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि एक बस नदी में मिल गई है, लेकिन लापता यात्रियों का पता नहीं लग पाया है. अधिकारियों का कहना है कि त्रिशूली नदी का बहाव तेज होने के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया है. शुक्रवार की सुबह उन्होंने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा, लापता लोगों को तलाश करने और बचाव कार्य के लिए मैंने गृह मंत्रालय समेत सभी सरकारी एजेंसियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने संघीय, प्रांतीय और स्थानीय प्रशासन से सहयोग और तालमेल करने की अपील की है.(bbc.com/hindi)