प्रतिबंध के बावजूद रात भर रेत की तस्करी, ग्रामीण सडक़ पर

भानुप्रतापपुर विधायक की शिकायत पर पहुंची अफसरों की टीम महानदी तट पर चेनमाउंटेन, नाव में फिट सक्सन मशीन व हाईवा जब्त छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 17 अगस्त। प्रतिबंध के बावजूद रात भर रेत की तस्करी हो रही है। लंबे समय से हो रही रेत के अवैध परिवहन को रोकने लगभग दो सौ ग्रामीण रोड पर आए तो भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी की शिकायत पर चारामा तहसील की नायब तहसीलदार महिला अधिकारी को आधी रात को स्थल भेजा गया। खेरथा स्थित महानदी तट पर चेनमाउंटेन व नाव में फिट की गई सक्सन मशीन, हाईवा वाहन आदि को जब्त कर लिया गया है। बताया गया कि पिछले पंद्रह दिनों से जब से बारिश का जोर कम हुआ है, तब से चारामा क्षेत्र के हाराडुला के समीप खरथा के नदी में रेत की अवैध तस्करी निरंतर हो रही थी। रेत के परिवहन में लगे हाईवा व बड़े-बड़े वाहनों के चलने से इलाके की सड़क़ें दलदल हो जाने से व अवैध परिवहन पर रोक लगाने खनिज विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को इसकी शिकायत करने के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाने व कार्रवाई न होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर बीती रात में सडक़ पर आकर कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तब क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी ने खनिज विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को रात में ही फोन कर इस पर कार्रवाई करने कहा। फोन से खनिज विभाग की नींद नहीं खुली तो प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद नायब तहसीलदार महिला अधिकारी निशा भार्गव को आधी रात में स्थल पर भेजा गया जहां रेततस्कर और उनके गुंडे मौजूद थे। महानदी के तट पर नायब तहसीलदार के साथ आरआई, पटवारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे थे। वहां पहुंच कर रेत निकालने की चेनमाउंटेन जैसी मशीन व नाव में फिट की गई सक्सन मशीन , हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि बारिश के महीने में रेत का खनन पर प्रतिबंध होता है। इसके बावजूद खेरथा इलाके में नया जुगाड़ कर संक्सन मशीन से रात भर रेत की तस्करी हो रही है।

प्रतिबंध के बावजूद रात भर रेत की तस्करी, ग्रामीण सडक़ पर
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
भानुप्रतापपुर विधायक की शिकायत पर पहुंची अफसरों की टीम महानदी तट पर चेनमाउंटेन, नाव में फिट सक्सन मशीन व हाईवा जब्त छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 17 अगस्त। प्रतिबंध के बावजूद रात भर रेत की तस्करी हो रही है। लंबे समय से हो रही रेत के अवैध परिवहन को रोकने लगभग दो सौ ग्रामीण रोड पर आए तो भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी की शिकायत पर चारामा तहसील की नायब तहसीलदार महिला अधिकारी को आधी रात को स्थल भेजा गया। खेरथा स्थित महानदी तट पर चेनमाउंटेन व नाव में फिट की गई सक्सन मशीन, हाईवा वाहन आदि को जब्त कर लिया गया है। बताया गया कि पिछले पंद्रह दिनों से जब से बारिश का जोर कम हुआ है, तब से चारामा क्षेत्र के हाराडुला के समीप खरथा के नदी में रेत की अवैध तस्करी निरंतर हो रही थी। रेत के परिवहन में लगे हाईवा व बड़े-बड़े वाहनों के चलने से इलाके की सड़क़ें दलदल हो जाने से व अवैध परिवहन पर रोक लगाने खनिज विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को इसकी शिकायत करने के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाने व कार्रवाई न होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर बीती रात में सडक़ पर आकर कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तब क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी ने खनिज विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को रात में ही फोन कर इस पर कार्रवाई करने कहा। फोन से खनिज विभाग की नींद नहीं खुली तो प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद नायब तहसीलदार महिला अधिकारी निशा भार्गव को आधी रात में स्थल पर भेजा गया जहां रेततस्कर और उनके गुंडे मौजूद थे। महानदी के तट पर नायब तहसीलदार के साथ आरआई, पटवारी और राजस्व विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे थे। वहां पहुंच कर रेत निकालने की चेनमाउंटेन जैसी मशीन व नाव में फिट की गई सक्सन मशीन , हाईवा वाहन को जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है। उल्लेखनीय है कि बारिश के महीने में रेत का खनन पर प्रतिबंध होता है। इसके बावजूद खेरथा इलाके में नया जुगाड़ कर संक्सन मशीन से रात भर रेत की तस्करी हो रही है।