छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 15 अक्टूबर। रायगढ़ पूर्वी अंचल में नवरात्र पूजन सहित दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जुरडा कोतरलिया चौक स्थित चंडी डोंगरी में मां रामचंडी देवी की उपासना और नवरात्र पर्व पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी गत शनिवार को पूर्वांचल के सघन दौरे के बीच मातारानी के दरबार में मत्था टेका और अंचल और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।
वहीं सांपखंड जो कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है वहां माता सांपखंडिन का आशीर्वाद लिया। यहां पर अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि पिछले साल जब आया था तब यहां पर सबकी मांग थी कि बिजली व्यवस्था कराई जावे। आज हमने नवरात्र के पूर्व मात्र 6 दिनों में लगभग 58 लाख की लागत से बिजली पहुंचाई है। अगले वित्तीय वर्ष में यहां 10 लाख रुपए की लागत से एक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
इसकी घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान कही।
रायगढ़ पूर्वी अंचल में एक मात्र ग्राम महापल्ली में आयोजित होने वाले 43 वें ऐतिहासिक दशहरा सह दूर्गा पूजा महोत्सव में पिछली बार की तरह इस बार 15 हजार से अधिक लोगों की भीड़ रावण दहन और रामलीला कार्यक्रम में उमड़ी। स्थानीय मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में पूरा मैदान खचा खच भरा हुआ था,इसके अलावे सडक़ो पर भी भीड़ जमा रही।
मां पूर्णमासी कला परिषद बरगढ़ ओडिसा के कलाकारों ने चार दिन तक रावण दरबार लगाया और रामलीला का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दंड नृत्य और डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ और ओडिसा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के सक्रिय क्रियाकलापों के कारण भी लगभग 10 हजार लोगों ने महाभंडारे में अन्न प्रसाद ग्रहण किया। प्रात: 7 बजे डीजे के साथ भक्तों ने मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन रघुनाथ मुड़ा तालाब में किया।
सांप खंड में में भी रहा भक्तों का ऐतिहासिक जमावड़ा
महापल्ली से आगे शकरबोगा कनकतुरा के बीच सांप खंड जंगल में माता सांपखंडिन देवी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ रही। दोपहर को कीर्तन धारा ओडिसा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसे सुनने व देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर रामजी की भव्य रैली निकाली गई और रावण दहन किया गया। नवरात्र पूजन के अवसर पर प्रतिदिन भंडारा दी गई अंतिम दिवस में दस हजार से अधिक लोगों ने महा भंडारे में भोजन ग्रहण किया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 15 अक्टूबर। रायगढ़ पूर्वी अंचल में नवरात्र पूजन सहित दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जुरडा कोतरलिया चौक स्थित चंडी डोंगरी में मां रामचंडी देवी की उपासना और नवरात्र पर्व पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी गत शनिवार को पूर्वांचल के सघन दौरे के बीच मातारानी के दरबार में मत्था टेका और अंचल और प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।
वहीं सांपखंड जो कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित है वहां माता सांपखंडिन का आशीर्वाद लिया। यहां पर अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि पिछले साल जब आया था तब यहां पर सबकी मांग थी कि बिजली व्यवस्था कराई जावे। आज हमने नवरात्र के पूर्व मात्र 6 दिनों में लगभग 58 लाख की लागत से बिजली पहुंचाई है। अगले वित्तीय वर्ष में यहां 10 लाख रुपए की लागत से एक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
इसकी घोषणा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने वक्तव्य के दौरान कही।
रायगढ़ पूर्वी अंचल में एक मात्र ग्राम महापल्ली में आयोजित होने वाले 43 वें ऐतिहासिक दशहरा सह दूर्गा पूजा महोत्सव में पिछली बार की तरह इस बार 15 हजार से अधिक लोगों की भीड़ रावण दहन और रामलीला कार्यक्रम में उमड़ी। स्थानीय मिनी स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में पूरा मैदान खचा खच भरा हुआ था,इसके अलावे सडक़ो पर भी भीड़ जमा रही।
मां पूर्णमासी कला परिषद बरगढ़ ओडिसा के कलाकारों ने चार दिन तक रावण दरबार लगाया और रामलीला का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दंड नृत्य और डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ और ओडिसा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्थानीय दुर्गा पूजा समिति के सक्रिय क्रियाकलापों के कारण भी लगभग 10 हजार लोगों ने महाभंडारे में अन्न प्रसाद ग्रहण किया। प्रात: 7 बजे डीजे के साथ भक्तों ने मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन रघुनाथ मुड़ा तालाब में किया।
सांप खंड में में भी रहा भक्तों का ऐतिहासिक जमावड़ा
महापल्ली से आगे शकरबोगा कनकतुरा के बीच सांप खंड जंगल में माता सांपखंडिन देवी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ रही। दोपहर को कीर्तन धारा ओडिसा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसे सुनने व देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां पर रामजी की भव्य रैली निकाली गई और रावण दहन किया गया। नवरात्र पूजन के अवसर पर प्रतिदिन भंडारा दी गई अंतिम दिवस में दस हजार से अधिक लोगों ने महा भंडारे में भोजन ग्रहण किया।