पारिवारिक मामले सुनने वालीं महिला थाना की 7 काउंसलर की एसपी ने कर दी छुट्टी

4 लगातार रहती थीं नदारद और 3 पर लगे थे पक्षपात के आरोप छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 26 मई। दुर्ग महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाली 7 काउंसलर्स को एसपी ने हटा दिया है। ज्ञाता हो कि एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास लगातार काउंसिलिंग में दुव्र्यवहार और पक्षपात करने की शिकायत पहुंच रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आज 7 काउंसलर को हटाने के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि महिला थाने को सशक्त बनाने की ओर पहल की जाएगी। गौरतलब हो कि महिला थाने में 18 पुलिसकर्मियों तैनाती थी जिसमें से दो को हाल ही में सस्पेंड किया गया है। दो मैटरनिटी और अन्य अवकाश पर हैं। दो महिला पुलिस कर्मी नाइट ड्यूटी करती हैं, शेष 12 जनरल शिफ्ट ड्यूटी करती हैं। थाने में काउंसलर्स की संख्या 18 थी जो कि थाने के बल से काफी ज्यादा थी। पूर्व में महिला थाना में पहुंचने वाले पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग के लिए 18 काउंसलर्स की नियुक्ति की गई थी, जहां पारिवारिक मामलों को परामर्श के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन इस बीच एसपी के पास लगातार महिला थाने में काउंसलर द्वारा दुव्र्यवहार और पक्षपात किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। नतीजतन एसपी ने आज काउंसलर विभा सिंह, संगीता सिंह, गौरी चक्रवर्ती को दुर्व्यवहार और पक्षपात की शिकायत बाद हटा दिया है। वहीं सरिता सिंह, अनीसा सुल्ताना, मीना सुशील और प्रभा गुप्ता को लगातार अनुपस्थिति के चलते हटाया गया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला थाने के काउंसलर्स की लगातार शिकायत आ रही थी। महिला थाने को सशक्त बनाने के लिए कुछ काउंसलर को हटाया गया है। आगे थाने के स्टाफ को ट्रेनिंग आदि देकर थाने को सशक्त बनाया जाएगा।

पारिवारिक मामले सुनने वालीं महिला थाना की 7 काउंसलर की एसपी ने कर दी छुट्टी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
4 लगातार रहती थीं नदारद और 3 पर लगे थे पक्षपात के आरोप छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 26 मई। दुर्ग महिला थाने में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग करने वाली 7 काउंसलर्स को एसपी ने हटा दिया है। ज्ञाता हो कि एसपी जितेंद्र शुक्ला के पास लगातार काउंसिलिंग में दुव्र्यवहार और पक्षपात करने की शिकायत पहुंच रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आज 7 काउंसलर को हटाने के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने कहा कि महिला थाने को सशक्त बनाने की ओर पहल की जाएगी। गौरतलब हो कि महिला थाने में 18 पुलिसकर्मियों तैनाती थी जिसमें से दो को हाल ही में सस्पेंड किया गया है। दो मैटरनिटी और अन्य अवकाश पर हैं। दो महिला पुलिस कर्मी नाइट ड्यूटी करती हैं, शेष 12 जनरल शिफ्ट ड्यूटी करती हैं। थाने में काउंसलर्स की संख्या 18 थी जो कि थाने के बल से काफी ज्यादा थी। पूर्व में महिला थाना में पहुंचने वाले पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग के लिए 18 काउंसलर्स की नियुक्ति की गई थी, जहां पारिवारिक मामलों को परामर्श के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन इस बीच एसपी के पास लगातार महिला थाने में काउंसलर द्वारा दुव्र्यवहार और पक्षपात किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। नतीजतन एसपी ने आज काउंसलर विभा सिंह, संगीता सिंह, गौरी चक्रवर्ती को दुर्व्यवहार और पक्षपात की शिकायत बाद हटा दिया है। वहीं सरिता सिंह, अनीसा सुल्ताना, मीना सुशील और प्रभा गुप्ता को लगातार अनुपस्थिति के चलते हटाया गया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि महिला थाने के काउंसलर्स की लगातार शिकायत आ रही थी। महिला थाने को सशक्त बनाने के लिए कुछ काउंसलर को हटाया गया है। आगे थाने के स्टाफ को ट्रेनिंग आदि देकर थाने को सशक्त बनाया जाएगा।