पालक शिक्षक मेगा बैठक

छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजनगर, 7 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सुरजपुर रोहित व्यास संयुक्त संचालक सरगुजा संजय गुप्ता के मार्गदर्शन एवं डीईओ राम ललित पटेल, डीएमसी शशि कांत सिंह, बीईओ पंडित भारद्वाज के नेतृत्व में विकासखंड रामानुंजनगर के सभी 35 संकुलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संपादित किया गया। सभी संकुलों में कलेक्टर के द्वारा कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया गया था। इस तारतम्य में संकुल परसापारा,कृष्णपुर में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, एस शुक्ला नोडल अधिकारी,श्रवण कुमार बरकड़े संकुल प्राचार्य,सरपंच उमेशपुर,कृष्णपुर, कमलपुर,जनपद सदस्य, लगभग 200 पालक, एस एम डी सी के सदस्य,संकुल के सभी स्कूल के शिक्षक ,संकुल समन्यवक जनार्दन टंडिया, संजय दुबे, शेष नारायण शर्मा की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीईओ पंडित भारद्वाज ने पालक शिक्षक से आह्वान किया कि आप एक दूसरे के पूरक हैं, हमारा लक्ष्य एक है सभी बच्चों को शत-प्रतिशत उपस्थित कराकर गुणवाता पूर्ण शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनाना है। अन्य वक्ताओं ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से बच्चों को बहुत लाभ होगा।

पालक शिक्षक मेगा बैठक
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजनगर, 7 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर सुरजपुर रोहित व्यास संयुक्त संचालक सरगुजा संजय गुप्ता के मार्गदर्शन एवं डीईओ राम ललित पटेल, डीएमसी शशि कांत सिंह, बीईओ पंडित भारद्वाज के नेतृत्व में विकासखंड रामानुंजनगर के सभी 35 संकुलों में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन संपादित किया गया। सभी संकुलों में कलेक्टर के द्वारा कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया गया था। इस तारतम्य में संकुल परसापारा,कृष्णपुर में पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, एस शुक्ला नोडल अधिकारी,श्रवण कुमार बरकड़े संकुल प्राचार्य,सरपंच उमेशपुर,कृष्णपुर, कमलपुर,जनपद सदस्य, लगभग 200 पालक, एस एम डी सी के सदस्य,संकुल के सभी स्कूल के शिक्षक ,संकुल समन्यवक जनार्दन टंडिया, संजय दुबे, शेष नारायण शर्मा की उपस्थिति में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित हुआ। बीईओ पंडित भारद्वाज ने पालक शिक्षक से आह्वान किया कि आप एक दूसरे के पूरक हैं, हमारा लक्ष्य एक है सभी बच्चों को शत-प्रतिशत उपस्थित कराकर गुणवाता पूर्ण शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनाना है। अन्य वक्ताओं ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। इस कार्यक्रम से निश्चित रूप से बच्चों को बहुत लाभ होगा।