पुलिस अधिकारी ने कोलंबिया विवि परिसर से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए गोली चलाई: अमेरिकी अभियोजक

लॉस एंजिलिस, 3 मई। कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रशासनिक इमारत से इस सप्ताह की शुरुआत में प्रदर्शनकारियों को हटाने में शामिल पुलिस के एक अधिकारी ने सभागार के भीतर गोली चलाई थी। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्राग के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता डॉग कोहेन के मुताबिक, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद थे लेकिन उस दौरान आस-पास कोई छात्र नहीं था। अधिकारी ने बताया कि ब्राग का कार्यालय घटना की समीक्षा कर रहा है। उन्होंने घटना से जुड़ी और कोई जानकारी नहीं दी। समाचार वेबसाइट द सिटी ने परिसर में पुलिस अधिकारी द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना सबसे पहले दी थी। द एसोसिएटेड प्रेस द्वारा घटना को लेकर सवाल पूछे जाने पर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने 20 से ज्यादा घंटों से हैमिल्टन हिल में डेरा डाला हुआ था, जिन्हें हटाने के लिए मंगलवार शाम पुलिस अधिकारी परिसर के भीतर घुस गये थे, जिसके बाद गोलीबारी की यह घटना हुई। घटना से जुड़े एक वीडियो में पुलिस अधिकारियों को दूसरी मंजिल की खिड़की से शीशा तोड़कर अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि परिसर के अंदर मौजूद प्रदर्शनकारियों पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। कोलंबिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था।(एपी)

पुलिस अधिकारी ने कोलंबिया विवि परिसर से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए गोली चलाई: अमेरिकी अभियोजक
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
लॉस एंजिलिस, 3 मई। कोलंबिया विश्वविद्यालय की प्रशासनिक इमारत से इस सप्ताह की शुरुआत में प्रदर्शनकारियों को हटाने में शामिल पुलिस के एक अधिकारी ने सभागार के भीतर गोली चलाई थी। डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्राग के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता डॉग कोहेन के मुताबिक, घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद थे लेकिन उस दौरान आस-पास कोई छात्र नहीं था। अधिकारी ने बताया कि ब्राग का कार्यालय घटना की समीक्षा कर रहा है। उन्होंने घटना से जुड़ी और कोई जानकारी नहीं दी। समाचार वेबसाइट द सिटी ने परिसर में पुलिस अधिकारी द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना सबसे पहले दी थी। द एसोसिएटेड प्रेस द्वारा घटना को लेकर सवाल पूछे जाने पर न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने 20 से ज्यादा घंटों से हैमिल्टन हिल में डेरा डाला हुआ था, जिन्हें हटाने के लिए मंगलवार शाम पुलिस अधिकारी परिसर के भीतर घुस गये थे, जिसके बाद गोलीबारी की यह घटना हुई। घटना से जुड़े एक वीडियो में पुलिस अधिकारियों को दूसरी मंजिल की खिड़की से शीशा तोड़कर अंदर घुसते हुए देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि परिसर के अंदर मौजूद प्रदर्शनकारियों पर कोई बल प्रयोग नहीं किया गया। कोलंबिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था।(एपी)