पुलिस जिप्सी का उपयोग बच्चे कर रहे

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। यह मारूति जिप्सी पुलिस की है। उसकी पहचान बताने वाले चिन्ह मौजूद हैं। लेकिन इसका उपयोग या ड्राइव पुलिस कर्मी नहीं दो लडक़े कर रहे हैं। दोनों अंडर एज लडक़े लग रहे हैं। ये दोनों सीजी 03-5847 नंबर की यह जिप्सी शनिवार रात 8.57 बजे खम्हारडीह कचना रोड से जा रहे थे। कुछ बाइक सवार युवकों ने पुलिस वैन में लडक़ों को देखकर संदेह हुआ तो उन्होंने वीडियो शूट कर वायरल भी किया। बाइक सवारों ने ,उनसे पूछा भी पुलिस गाड़ी लेकर कहा जा रहे हो। उनका जवाब था बना लो वीडियो। यह जिप्सी किस थाने,या अफसर को अलाट है, ये बच्चे कैसे उपयोग कर रहे हैं, ये बच्चे किस अफसर के हैं? ऐसे कई प्रश्न खड़े हो गए हैं।

पुलिस जिप्सी का उपयोग बच्चे कर रहे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 2 जून। यह मारूति जिप्सी पुलिस की है। उसकी पहचान बताने वाले चिन्ह मौजूद हैं। लेकिन इसका उपयोग या ड्राइव पुलिस कर्मी नहीं दो लडक़े कर रहे हैं। दोनों अंडर एज लडक़े लग रहे हैं। ये दोनों सीजी 03-5847 नंबर की यह जिप्सी शनिवार रात 8.57 बजे खम्हारडीह कचना रोड से जा रहे थे। कुछ बाइक सवार युवकों ने पुलिस वैन में लडक़ों को देखकर संदेह हुआ तो उन्होंने वीडियो शूट कर वायरल भी किया। बाइक सवारों ने ,उनसे पूछा भी पुलिस गाड़ी लेकर कहा जा रहे हो। उनका जवाब था बना लो वीडियो। यह जिप्सी किस थाने,या अफसर को अलाट है, ये बच्चे कैसे उपयोग कर रहे हैं, ये बच्चे किस अफसर के हैं? ऐसे कई प्रश्न खड़े हो गए हैं।